नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गाजियाबाद में ईटीवी भारत लॉकडाउन के पहले चरण के प्रथम दिन से ही मजदूरों की आवाज को उठाता आ रहा है. आज सैकड़ों की संख्या में मजदूर ट्रकों पर लदकर जा रहे थे लेकिन आखिरकार खबर दिखाए जाने के बाद प्रशासन हरकत में आया है.
ईटीवी भारत में अपनी रिपोर्ट में दिखाया था कि राजनगर एक्सटेंशन के पास कुछ प्रवासी मजदूर ट्रक में चढ़ने की कोशिश कर रहे थे और ट्रक चल दिया था. ऐसे में साफ हो रहा है था कि ट्रक में लोग जान हथेली पर रखकर घर जा रहे हैं. इस बीच औरैया से की भी खबर आई जिसमें सभी को हिला कर रख दिया. ईटीवी द्वारा खबर दिखाए जाने के बाद अब मजदूरों को ट्रक में जाने से रोका जा रहा है. पुलिस ने मजदूरों के लिए बसों की व्यवस्था की है. सड़कों पर पैदल चल रहे प्रवासी मजदूरों को चौराहे पर इकट्ठा कर उनको बसों में बैठाकर शेल्टर होम भेजा गया.