नई दिल्ली/गाजियाबाद :अनलॉक की प्रकिया के तहत 7 जून से मेट्रो का परिचालन भी शुरू कर दिया गया था. फिलहाल मेट्रो 50 फीसद क्षमता के साथ चल रही है. NCR में दिल्ली मेट्रो सभी रूट पर अब पटरी पर दौड़ रही हैं. इसके साथ ही मेट्रो में यात्रियों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है, जिसके चलते मेट्रो स्टेशन के बाहर यात्रियों की लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं.
गाजियाबाद के वैशाली मेट्रो स्टेशन पर यात्रियों की लंबी कतारें नजर आ रही हैं. साथ ही मेट्रो में यात्रा करने के लिए यात्रियों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है, जिससे कि यात्रियों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है. हालांकि संक्रमण से बचने के लिए कोविड प्रोटोकाल (Corona Protocol) का पालन करना भी जरूरी है.
ये भी पढ़ें-Delhi Metro में बढ़ती भीड़ को लेकर DMRC ने जारी की एडवाइजरी
तकरीबन 40 मिनट से एक घंटा इंतजार करने के बाद मेट्रो स्टेशन में प्रवेश कर पाते हैं. स्टेशन पर महिलाओं के लिए अलग लाइन लग रही थी, लेकिन अब महिलाओं के लिए अलग से लाइन नहीं लग रही है, जिसके चलते खास परेशानी उठानी पड़ रही है.