दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

Corona Protocol : आसान नहीं मेट्रो का सफर, धूप में खड़े होकर करना पड़ रहा इंतजार

गाजियाबाद में अनलॉक (Ghaziabad Unlock) की प्रकिया के तहत शुरू हुई मेट्रो में सफर करने के लिए यात्रियों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है. वैशाली मेट्रो स्टेशन में प्रवेश करने के लिए लंबी कतार में लगना पड़ रहा है. एक घंटा इंतजार करने के बाद मेट्रो स्टेशन में प्रवेश कर पाते हैं.

Metro journey is easy but lot of struggle to enter Vaishali Metro
वैशाली मेट्रो स्टेशन

By

Published : Jul 1, 2021, 9:59 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद :अनलॉक की प्रकिया के तहत 7 जून से मेट्रो का परिचालन भी शुरू कर दिया गया था. फिलहाल मेट्रो 50 फीसद क्षमता के साथ चल रही है. NCR में दिल्ली मेट्रो सभी रूट पर अब पटरी पर दौड़ रही हैं. इसके साथ ही मेट्रो में यात्रियों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है, जिसके चलते मेट्रो स्टेशन के बाहर यात्रियों की लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं.


गाजियाबाद के वैशाली मेट्रो स्टेशन पर यात्रियों की लंबी कतारें नजर आ रही हैं. साथ ही मेट्रो में यात्रा करने के लिए यात्रियों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है, जिससे कि यात्रियों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है. हालांकि संक्रमण से बचने के लिए कोविड प्रोटोकाल (Corona Protocol) का पालन करना भी जरूरी है.

आसान नहीं मेट्रो का सफर, धूप में खड़े होकर करना पड़ रहा इंतजार
यात्री पारूल द्विवेदी का कहना है कि 10 बजे दफ्तर पहुंचना होता है. मेट्रो में यात्रा करने के लिए तकरीबन एक घंटे का मार्जिन लेकर घर से निकलना पड़ता है. मेट्रो स्टेशन में प्रवेश करने के लिए लंबी कतार में लगना पड़ता है.

ये भी पढ़ें-Delhi Metro में बढ़ती भीड़ को लेकर DMRC ने जारी की एडवाइजरी

तकरीबन 40 मिनट से एक घंटा इंतजार करने के बाद मेट्रो स्टेशन में प्रवेश कर पाते हैं. स्टेशन पर महिलाओं के लिए अलग लाइन लग रही थी, लेकिन अब महिलाओं के लिए अलग से लाइन नहीं लग रही है, जिसके चलते खास परेशानी उठानी पड़ रही है.

एक किलोमीटर लंबी लाइन

यात्री अभिषेक त्रिपाठी का कहना है कि मेट्रो स्टेशन के बाहर तकरीबन एक किलोमीटर की लाइन लगी हुई है, जिसमें लगभग 40 मिनट धूप में खड़े होकर इंतजार करना पड़ता है. साथ ही कई लोग लाइन तोड़कर बीच में घुस जाते हैं, जिससे और अधिक वक्त लगता है. यात्री हिमांशु का कहना है कि तपती गर्मी के मौसम में धूप में खड़े होकर लाइन में इंतजार करना पड़ता है, जिसके चलते लोगों को काफी परेशानी हो रही है.

ये भी पढ़ें- Corona Protocol : स्टेशनों के बाहर लग रहीं लाइनें, खाली चल रहीं मेट्रो

ये भी पढ़ें-बंदर की मेट्रो सवारी: ऐसी कलाबाजियां देख हो जाएंगे रोमांचित

ABOUT THE AUTHOR

...view details