नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद की महापौर आशा शर्मा ने हिंडन मोक्ष स्थल पर काम करने वाले कर्मचारियों को सैनिटाइजर, मास्क और पीपीई किट उपलब्ध कराई है. नगर निगम कार्यालय में हिंडन मोक्ष स्थल की देखरेख कर रहे पंडित मनीष आचार्य को ये सभी सामग्री सौंपी गई है.
महापौर ने हिंडन मोक्ष स्थल कर्मचारियों को बांटा PPE किट वहीं इसको लेकर महापौर आशा शर्मा का कहना है कि अंतिम संस्कार के दौरान ये कर्मचारी काफी मेहनत कर रहे हैं और इनके बचाव के लिए सभी तरह की सामग्री जरूरी है. इसलिए उन्हें ये सामग्री उपलब्ध कराई गई है. वहीं मोक्ष स्थल के कर्मचारियों की तरफ से पंडित मनीष आचार्य ने महापौर का धन्यवाद किया.
'कोरोना से बचें कर्मचारी'
महापौर आशा शर्मा का कहना है कि कोविड-19 से मौत के बाद आए मृत शरीर हिंडोन मोक्ष स्थल पर आते हैं और पंडित मनीष आचार्य के सहयोगी उनका अंतिम संस्कार कराते हैं. इन संसाधनों के माध्यम से कोरोना से मृत व्यक्ति के अंतिम संस्कार के दौरान कर्मचारी अपना बचाव कर पाएंगे और संक्रमण से खुद को बचा पाएंगे. उन्होंने मोक्ष स्थली पर कार्य कर रहे कर्मचारियों के लिए कहा कि संकट की घड़ी में यह सभी बहुत सराहनीय कार्य कर रहे हैं और आगे भी इसी प्रकार करते रहेंगे.
अंतिम यात्रा में ना हो बाधा
मोक्ष स्थल की देखरेख करने वाले आचार्य मनीष पंडित ने कहा कि मोक्ष स्थल पर इस बात का पूरा ख्याल रखा जाता है कि किसी भी व्यक्ति के अंतिम यात्रा में किसी तरह की बाधा ना हो. मौके पर आए गमगीन परिवारों की हर संभव मदद की कोशिश की जाती है और इसमें कर्मचारियों की अहम भूमिका रहती है. उन्होंने कहा कि कर्मचारी कभी भी अपनी जिम्मेदारी से पीछे नहीं हटते, उनको कोरोना से बचाव की सामग्री मिलने से वे और जज्बे से अपना काम कर पाएंगे.