नई दिल्ली/गाजियाबाद:राजधानी से सटे गाजियाबाद में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन गाजियाबाद के अंतर्गत दो दिवसीय मुफ्त स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया है. जिसका उद्देश्य जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं और सरकार द्वारा संचालित स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ पहुंचाना है. मेले में उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लेने महापौर आशा शर्मा जानकी भवन पहुंची.
स्वास्थ्य मेले का जायजा लेने पहुंची महापौर आशा शर्मा, मरीजों का जाना हालचाल - ghaziabad news
गाजियाबाद के घंटाघर स्थित जानकी भवन में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन गाजियाबाद के अंतर्गत दो दिवसीय मुफ्त स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया है.
स्वास्थ्य मेले का जायजा लेने पहुंची महापौर आशा शर्मा
दो दिवसीय स्वास्थ्य मेले का जायजा लेने महापौर आशा शर्मा जानकी भवन पहुंची और मेले में मरीजों से मुलाकात कर उनसे स्वास्थ्य मेले में उपलब्ध कराई जा रही दवाइयों और निःशुल्क जांच के विषय में पूछा.
बता दें कि दो दिवसीय स्वास्थ्य मेले में अब तक करीब डेढ़ हजार से अधिक लोगों का इलाज किया जा चुका है. 32 लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड और 12 लाभार्थियों के विकलांग प्रमाण पत्र भी बनाए गए हैं.