नई दिल्ली/गाजियाबाद:बुधवार को राजधानी से सटे गाजियाबाद के झंडापुर स्थित अंबेडकर पार्क में सफदर हाशमी के शहादत दिवस मनाया गया. बता दें कि सीटू (सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियंस) और जन नाट्य मंच दिल्ली की ओर से यह साझा कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक, लोकगीत, नुक्कड़ नाटक आदि कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहे.
गाजियाबाद: सफदर हाशमी को शहादत दिवस पर किया याद, जावेद अख्तर भी हुए शामिल
गाजियाबाद के झंडापुर स्थित अंबेडकर पार्क में सफदर हाशमी के शहादत दिवस मनाया गया. कार्यक्रम में कम्युनिस्ट पार्टी के कई नेता उपस्थित रहे.
ये गणमान्य रहे मौजूद
कार्यक्रम में पूर्व सांसद और भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के वर्तमान महासचिव सीताराम येचुरी, मशहूर गीतकार जावेद अख्तर, बॉलीवुड एक्ट्रेस शबाना आजमी एवं सीपीआई नेता बृंदा करात शामिल हुईं.
सीताराम येचुरी ने कही ये बात
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के वर्तमान महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा कि आज सफदर हाशमी की हत्या को 71 साल पूरे हो चुके हैं. उस समय मजदूर वर्ग की आंदोलन चल रहा था, जिसके संदर्भ में सफदर हाशमी यहां (झंडापुर, गाजियाबाद) नाटक करने आए थे, जिसके दौरान उनपर हमला हुआ.