नई दिल्ली/गाजियाबाद: भारत ने 26 जुलाई 1999 को भारत-पाकिस्तान के बीच हुए कारगिल युद्ध में विजय हासिल की थी. इस युद्ध में भारत के वीर शहीद जवानों ने पाकिस्तान को धूल चटाई थी. इसीलिए 26 जुलाई को शहीदों के सम्मान में कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है.
इस युद्ध में पाकिस्तान के दांत खट्टे करने वाले मुरादनगर के सुठारी गांव निवासी विनोद कुमार भी शामिल थे. जोकि कारगिल युद्ध में जिंदा बच गए थे, लेकिन उसके कुछ समय बाद आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में वह शहीद हो गए. कारगिल दिवस के अवसर पर ईटीवी भारत ने शहीद विनोद कुमार के परिजनों से खास बातचीत की.
ईटीवी भारत को शहीद विनोद कुमार के फौज से रिटायर पिता नेपाल सिंह ने बताया कि उनका शहीद बेटा कारगिल युद्ध में 286 मीडियम रेजीमेंट में गनर थे, जिसमें 35 लोग शामिल थे. कारगिल युद्ध के दौरान पहाड़ी की साइड में होने से 35 लोगों की यह बटालियन बच गई थी. जिसमें शहीद विनोद कुमार भी थे.
कारगिल युद्ध में पाकिस्तान को चटाई थी धूल
इसके साथ ही रिटायर फौजी नेपाल सिंह ने बताया कि कारगिल युद्ध के समाप्त होने के बाद उनके बेटे 17 राज राष्ट्रीय राइफल में वॉलिंटियर्स में चले गए. जहां उनकी ड्यूटी आतंकवादियों को पकड़ने में लगाई गई. तकरीबन 2 साल राष्ट्रीय राइफल में रहने के बाद एक दिन अचानक आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में विनोद कुमार शहीद हो गए.