दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: मानसरोवर भवन को बनाया गया कोविड अस्पताल, 140 ऑक्सीजन बेड की व्यवस्था

गाजियाबाद के इंदिरापुरम स्थित कैलाश मानसरोवर भवन में 140 ऑक्सीजन बेड का कोविड अस्पताल शुरू कर दिया गया है. नगर निगम और संस्था की मदद से ये व्यवस्था शुरू की गई है.

By

Published : May 9, 2021, 8:06 PM IST

गाजियाबाद: मानसरोवर भवन को बनाया गया कोविड L-2 अस्पताल,
गाजियाबाद: मानसरोवर भवन को बनाया गया कोविड L-2 अस्पताल,

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी से सटे गाजियाबाद के इंदिरापुरम स्थित कैलाश मानसरोवर भवन में 140 ऑक्सीजन बेड का कोविड अस्पताल शुरू कर दिया गया है. नगर निगम और संस्था की मदद से ये व्यवस्था शुरू की गई है. प्रशासन के अधिकारी कैलाश मानसरोवर भवन पहुंचे. नोडल अधिकारी का कहना है कि जल्दी यहां पर ऑक्सीजन बेड की संख्या बढ़ाई जाएगी. आपको बता दें बीते साल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मानसरोवर यात्रियों के लिए मानसरोवर भवन का उद्घाटन किया था. कोरोना काल में यहां कोविड मरीज़ों के लिए ऑक्सीजन बेड की व्यवस्था की मांग काफी दिनों से उठ रही थी.

मानसरोवर भवन को बनाया गया कोविड L-2 अस्पताल

ये भी पढ़ें-CM केजरीवाल ने डॉ. हर्षवर्धन को लिखी चिट्ठी- हर महीने 60 लाख डोज वैक्सीन की मांग

L2 लेवल का अस्पताल
मानसरोवर भवन में फिलहाल L2 लेवल की सभी फैसिलिटी कोविड मरीजों के लिए उपलब्ध होंगी. नोडल अधिकारी का कहना है कि घर में जिन लोगों के पास आइसोलेशन की व्यवस्था नहीं है वे ऑक्सीजन लेवल सामान्य से कम होने पर इस अस्पताल में एडमिट हो सकते हैं. मानसरोवर भवन में ऑक्सीजन की व्यवस्था ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के माध्यम से की जाएगी. इमरजेंसी के लिए कुछ ऑक्सीजन सिलेंडर भी उपलब्ध रहेंगे. प्रशासनिक अधिकारी खुद इसकी व्यवस्था पर नजर रखेंगे. जिससे किसी भी तरह की कोई कमी कोताही ना रह पाए.



इंदिरापुरम और आसपास के मरीजों को आसानी
हाल ही में सामने आया कि इंदिरापुरम इलाके में कई सोसाइटी में कोरोना के मरीजों की काफी संख्या देखी गई. जिसके बाद उन्हें आसानी से बीएड भी उपलब्ध नहीं हो पा रहे थे. मगर मानसरोवर भवन में ऑक्सीजन बेड की व्यवस्था होने से इंदिरापुरम और आसपास के लोगों को इसका मुख्य रूप से लाभ मिल पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details