नई दिल्ली/गाजियाबाद: मोदीनगर की भूपेंद्र पुरी कॉलोनी में छत पर टहल रहे करीब 50 वर्षीय व्यक्ति पर बंदरों के झुंड ने अचानक हमला कर कर दिया था. बंदरों से जान बचाने के चक्कर में व्यक्ति तीसरी मंजिल से नीचे गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत गई.
घटना की सूचना मिलते ही आसपास के दर्जनों लोग एकत्रित हो गए और बंदरों के बढ़ते आतंक को देखते हुए मोदीनगर नगर पालिका परिषद के खिलाफ रोष व्यक्त किया.
जानकारी के अनुसार, करीब 50 वर्षीय अशोक चौधरी भूपेंद्रपुरी कॉलोनी में परिवार के साथ रहते हैं. वह पत्नी के साथ छत पर टहल रहे थे. तभी अचानक एक बंदरों के झुंड ने उन पर हमला कर दिया. वह जान बचाने के चक्कर में तीसरी मंजिल से नीचे गिर गए. इस घटना में अशोक के सिर में गंभीर चोटें आयीं, जिस कारण उनकी मृत्यु हो गई. मोदीनगर में बंदरों के आतंक ने, फिर एक व्यक्ति की जान ले ली है. इसके बाद से पीड़ित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मोदीनगर में सामाजिक संगठनों ने कई बार नगर पालिका और तहसील परिसर में धरना-प्रदर्शन भी किया था. इसके बाद बंदरों को पकड़ने के लिए नगर पालिका द्वारा टेंडर भी जारी किया गया था, लेकिन भाजपा सांसद मेनका गांधी के हस्तक्षेप के बाद, इस टेंडर को निरस्त कर दिया गया था. उसके बाद से आज तक मोदीनगर क्षेत्र में बंदरों का आतंक बदस्तूर जारी है.