नई दिल्ली/गाजियाबाद: संजय नगर रोड पर एक तेज रफ्तार लग्जरी कार की पुलिस की गाड़ी के साथ जोरदार टक्कर हो गई. गाड़ी एक युवती चला रही थी. गनीमत यह रही कि दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन युवती की गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई.
पुलिस की जिस गाड़ी से युवती की गाड़ी की टक्कर हुई उसमें 2 पुलिसकर्मी सवार थे. दोनों पुलिसकर्मी ही बाल-बाल बच गए. बताया जा रहा है कि युवती की कार तेज रफ्तार में थी और वह उससे नियंत्रण खो बैठी.