गाजियाबाद/नई दिल्ली : अगर आप भी ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. हो सकता है ऑनलाइन सामान की डिलीवरी करने के नाम पर लुटेरे आपके घर आ जाएं. जी हां देश की राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद से लूट का एक ऐसा ही मामला सामने आया है. बुधवार को ड्राई फ्रूट व्यापारी के घर ऑनलाइन डिलीवरी बॉय के भेष में लुटेरे पहुंचे. लुटेरों ने घर का दरवाजा खटखटा कर सामान डिलीवर करने की बत कही. इसके बाद लुटेरों में दो लोग व्यापारी के घर में जबरन घुस गए और परिवार के लोगों को बंधक बनाकर लाखों रुपये लूट लिए.
घटना गाजियाबाद के सूर्य नगर इलाके की है. पीड़ित ड्राई फ्रूट व्यापारी के घर बुधवार की शाम एक युवक ने डोर बेल बजाई. व्यापारी ने युवक से पूछा, तो युवक ने अपने आपको ऑनलाइन कंपनी का डिलीवरी बॉय बताया और सामान की डिलीवर करने आया है. उसने बकायदा एक पैकेट भी दिखाया, जिस पर व्यापारी विकास का नाम भी लिखा हुआ था. जैसे ही व्यापारी ने दरवाजा खोला तो युवक के साथ दो अन्य लड़के जबरन घर में दाखिल हो गए. इसके बाद उन लड़कों ने पूरे परिवार को बंधक बना लिया और लाखों रुपये की लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया. घटना के बाद बदमाश फरार हो गए. आरोपियों ने व्यापारी के परिवार को गन प्वाइंट पर ले लिया था. इस घटना के बाद परिवार दहशत में है. महिलाएं घर से बाहर निकलने से डर रही हैं. परिवार के लोगों ने घटना के बाद से किसी से बात नहीं की.