नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के लोनी में फूड इंस्पेक्टर से मारपीट के मामले में पुलिस ने विधायक प्रतिनिधि ललित शर्मा और उनके साथी सुमित शर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इसके विरोध में व्यापारियों के साथ लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने प्रदर्शन किया.
प्रतिनिधि की गिरफ्तारी पर बोले लोनी विधायक- न्याय नहीं मिला तो छोड़ दूंगा पद - mla
फूड इंस्पेक्टर से मारपीट के मामले में पुलिस ने लोनी के विधायक नंद किशोर गुर्जर के प्रतिनिधि ललित शर्मा और उनके साथी सुमित शर्मा को गिरफ्तार किया है.
पार्टी संगठन के सामने रखेंगे सच्चाई
ईटीवी भारत से बात करते हुए विधायक नंद किशोर गुर्जर ने कहा कि फूड इंस्पेक्टर ने गलत आरोप लगा कर एफआईआर करवाई है. उनका कहना था कि पूरे मामले की सच्चाई पार्टी संगठन के सामने रखी गई है. साथ ही गाजियाबाद प्रशासन को अल्टीमेटम दिया कि तीन दिन में विधायक प्रतिनिधि को रिहा कराया जाए.
'न्याय दिलवाने के लिए बने हैं विधायक'
उन्होंने व्यापारियों के सामने ऐलान किया कि वह जनता हितों के लिए विधायक बने हैं. अगर लोगों को न्याय नहीं मिलेगा तो वह विधायक रह कर भी क्या करेंगे.