नई दिल्ली/गाजियाबादः टीला मोड़ इलाके के ऑक्सी होम सोसायटी में सब्जी लेने के लिए लोगों की लंबी लाइन लग गई. हर व्यक्ति को सब्जी लेने के लिए 45 मिनट से 1 घंटे तक इंतजार करना पड़ा. ऑक्सी होम सोसायटी गाजियाबाद के हॉटस्पॉट्स में से एक है.
ऑक्सी होम सोसायटी के पास डोर स्टेप डिलीवरी के लिए लगी लंबी लाइन जहां प्रशासन ने सब्जी और जरूरी सामान की डोर स्टेप डिलीवरी उपलब्ध कराई है. सब्जी और अन्य वेंडर, सोसायटी के गेट पर सामान उपलब्ध कराने पहुंचे, तो लंबी कतार देखी गई.
थैला लेकर खड़े हैं लोग
सोसायटी के भीतर से सामने आए वीडियो में साफ दिख रहा है कि थैला लेकर लोग लंबी लाइन में खड़े हुए हैं. सभी लोग अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. जैसे ही नंबर आता है, वैसे ही सोसायटी के गेट पर पहुंचकर सब्जी और जरूरी सामान लेते हैं. हालांकि जागरूकता इतनी है कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रख रहे हैं.
100 फीसदी डोर स्टेप डिलीवरी
सोसायटी के लोगों को बाहर जाने की इजाजत नहीं है. इसलिए गेट पर ही सब कुछ मुहैया कराया जा रहा है. डोर स्टेप डिलीवरी के लिए प्रशासन ने कुछ वेंडर्स चिन्हित किए हैं. उनके माध्यम से ही सामान आ रहा है. सोसायटी के लोग शांतिपूर्ण तरीके से प्रशासन की हर बात को मान रहे हैं और लॉकडाउन समेत सीलिंग का भी पूरी तरह से पालन कर रहे हैं.