दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

साहिबाबादः अलमारी का ताला ठीक करने आए कारीगर ज्वैलरी और नकदी ले उड़े

गाजियाबाद के साहिबाबाद में अलमारी का ताला ठीक करने आए कारीगर 7 लाख की ज्वेलरी और 40 हजार नकद लेकर फरार हो गए. आरोपियों का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसके आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है.

Lock fixer took away jewelery and cash in sahibabad
साहिबाबाद चोरी

By

Published : Nov 5, 2020, 8:30 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबादः अगर आपके घर में भी किसी ताले की चाबी खो गई है और आप किसी चाबी वाले को बुला रहे हैं, तो होशियार रहने की जरूरत है. गाजियाबाद में अलमारी का ताला ठीक करने के लिए बुलाए गए कारीगरों ने 7 लाख की ज्वेलरी और 40 हजार की नकदी पर हाथ साफ कर दिया.

ताला ठीक करने के बहाने चोरी.

मामला साहिबाबाद के लाजपत नगर इलाके से सामने आया है. परिवार के मुताबिक उनकी अलमारी का ताला खराब हो गया था. ताले की चाबी ठीक से नहीं लग रही थी. चाबी वाले को बुलाने पर दो लोग घर में पहुंचे. इस दौरान एक चाबी वाले ने खुद की तबीयत खराब होने की बात कही.

घर में मौजूद बुजुर्ग महिला जैसे ही चाय बनाने के लिए गई, वैसे ही आरोपियों ने अलमारी में रखी 9 अंगूठी और ज्वेलरी के अलावा 40 हजार की नकदी पर हाथ साफ कर दिया. दोनों आरोपियों का सीसीटीवी भी सामने आया है. इसी सीसीटीवी के आधार पर पुलिस आरोपियों की पहचान की कोशिश कर रही है. परिवार के मुताबिक चोरी हुई ज्वेलरी की कीमत करीब 7 लाख रुपये है.

पहले भी हुई है वारदातें

इस तरह की वारदातें गाजियाबाद में पहले भी सामने आ चुकी हैं, जब चाबी या ताला ठीक करने वाला व्यक्ति घर में आया, और घर से जूलरी चोरी करके ले गया. ज्यादातर मामलों में पुलिस के हाथ खाली हैं. इसलिए ऐसी वारदातें लगातार बढ़ रही हैं. अब देखना यह होगा कि कब तक आरोपियों को पुलिस पकड़ पाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details