नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गाजियाबाद में बिना आधार कार्ड के शराब नहीं मिलेगी. दरअसल, प्रशासन को खबर मिल रही थी कि दिल्ली के लोग अवैध रूप से गाजियाबाद में प्रवेश कर रहे हैं और शराब की दुकानों से शराब खरीद रहे हैं.
आधार कार्ड के बिना खरीदारों को शराब नहीं दी जाएगी दिल्ली में शराब के रेट 70 फीसदी टैक्स बढ़ने की वजह से काफी ज्यादा हो गए हैं. इसलिए लोग यूपी में शराब खरीदने के लिए आने लगे. जिससे सोशल डिस्टेंसिंग बिगड़ने का खतरा पैदा हो गया. ऐसे में गाजियाबाद में शराब के ठेकों और दुकानों पर आधार कार्ड देखकर ही शराब दी जा रही है. बिना आधार कार्ड दिखाएं यहां पर शराब नहीं दी जाएगी.
यूपी में चोरी छुपे घुस रहे
बताया जा रहा है कि दिल्ली के रहने वाले शराब के शौकीन चोरी छुपे गाजियाबाद में एंट्री कर रहे हैं और उसके बाद शराब की दुकानों पर पहुंच रहे हैं. फिलहाल आधार कार्ड का यह फार्मूला दिल्ली यूपी की सीमाओं के आसपास ही लगाया गया है.
माना जा रहा है कि जल्द पूरे जिले में यह फार्मूला लागू हो जाएगा. क्योंकि कई जगह पर दिल्ली के लोगों की भीड़ यूपी के ठेकों पर देखी जा रही है. इसलिए यह फैसला लिया गया कि सिर्फ यूपी के लोगों को ही शराब दी जाएगी.
दिल्ली के लोग बिगाड़ रहे सोशल डिस्टेंसिंग
शराब की दुकानों ठेकों के मालिकों का कहना है कि दिल्ली से आने वाले लोगों की भीड़ की वजह से सोशल डिस्टेंस बिगड़ रहा है. इस बारे में पुलिस को अवगत कराया गया था. जिससे स्थानीय पुलिस चौकी से यह निर्णय लिया गया कि आधार कार्ड देखकर ही शराब दी जाए. हालांकि कुछ ऐसे यूपी के लोग भी आ रहे हैं जो आधार कार्ड नहीं ला रहे हैं. उनको आधार कार्ड लाने के लिए कहा जा रहा है, नहीं तो शराब नहीं दी जा रही है.