नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में सर्दी का कहर लगातार जारी है. आज गाजियाबाद का तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे है. इस बार की सर्दी ने पिछले कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
गाजियाबाद में ठंड का कहर: जानिए, कैसे ऑटो वालों के लिए जीवन हुआ मुश्किल
दिल्ली एनसीआर समेत गाजियाबाद में भी ठंड ने बीते कई सालों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. जिससे रोजमर्रा की जिंदगी काफी प्रभावित हो रही है. इसी कड़ी में ईटीवी भारत ने कुछ ऑटो चालकों से बातचीत की
कई सालों का रिकॉर्ड टूटा
दिल्ली एनसीआर समेत गाजियाबाद में भी ठंड ने बीते कई सालों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. जिससे रोजमर्रा की जिंदगी काफी प्रभावित हो रही है. इसी कड़ी में ईटीवी भारत ने कुछ ऑटो चालकों से बातचीत की जिनका कहना है कि बढ़ती ठंड के चलते दो वक्त की रोटी कमाना मुश्किल हो गया है. ठंड के चलते सवारियां घर से नहीं निकल रहे हैं जिसका सीधा असर काम पर पड़ रहा है.
मौसम विभाग ने जारी चेतावनी
भारतीय मौसम विभाग की ओर से जारी चेतावनी में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश,पंजाब,हरियाणा,चंडीगढ़ और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहेगा साथ ही मौसम विभाग ने 25 दिसंबर के बाद ठंड बढ़ने के संकेत दिए हैं.