नई दिल्ली/गाजियाबाद : उत्तर प्रदेश में आगामी त्रिस्तरीय चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. जनपद गाजियाबाद में 15 अप्रैल को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होने हैं. जिसके मद्देनजर गाजियाबाद के सभी ब्लॉकों में नामांकन पत्रों की जमकर बिक्री हुई. इसके बाद 3 और 4 अप्रैल को नामांकन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख थी.
मुरादनगर ब्लॉक में दिखाई दिया ग्राम प्रधान और बीडीसी पद के लिए क्रेज ये भी पढ़ें :मुरादनगर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के नामांकन पत्र खरीदने के लिए उमड़ रही भीड़
ग्राम पंचायत और बीडीसी पद के लिए क्रेज
मुरादनगर विकासखंड के एडीओ पंचायत राजेंद्र प्रसाद शर्मा ने बताया कि इस बार ग्राम पंचायत और बीडीसी पद को लेकर काफी क्रेज देखने को मिला है. मुरादनगर ब्लॉक के 48 ग्राम प्रधान पद के लिए 380 नामांकन पत्र आए हैं. बीडीसी के 71 पद के लिए 293 नामांकन पत्र आए हैं. ग्राम पंचायत सदस्य के 556 पदों के लिए महज 357 नामांकन पत्र आए हैं.
ये भी पढ़ें :जिलाधिकारी और एसएसपी ने किया खंड विकास कार्यालयों का औचक निरीक्षण
चुनाव चिन्ह होंगे आवंटित
एडीओ पंचायत ने बताया कि सोमवार और मंगलवार को नामांकन पत्रों की जांच का काम चलेगा, जिनके नामांकन में कुछ खामियां होंगी उनको वापस किया जाएगा. 7 अप्रैल को त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे. इसके बाद 15 अप्रैल को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक चुनाव होंगे. इसके बाद 2 मई को सुबह 8:00 बजे से मतगणना होगी.