दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबादः कोविड 19 से बचाव के लिए मॉल में बन रहे आइसोलेशन रूम

गाजियाबाद के ऑप्यूलेन्ट मॉल में कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए आइसोलेशन रूम की व्यवस्था की गई है, जहां मॉल में आने वाले किसी भी व्यक्ति को बुखार या कोई और लक्षण नजर आता हैं, उसे आइसोलेशन रूम में भेजा जाएगा. साथ ही स्ट्रेचर और व्हीलचेयर का भी इंतजाम किया गया है.

Isolation rooms built in ghaziabad opulent mall to protect covid 19
ऑप्यूलेन्ट मॉल

By

Published : Jun 11, 2020, 1:36 PM IST

Updated : Jun 11, 2020, 2:00 PM IST

नई दिल्लीः गाजियाबाद में आज से मॉल खुल गए हैं. सिक्योरिटी के साथ-साथ मॉल में आइसोलेशन रूम भी बनाया गया है. गाजियाबाद के ऑप्यूलेन्ट मॉल के बेसमेंट में आइसोलेशन रूम की व्यवस्था की गई है.

ऑप्यूलेन्ट मॉल में बनाए जा रहे आइसोलेशन रूम

अगर मॉल में आने वाले किसी भी व्यक्ति को बुखार या कोई और लक्षण नजर आता हैं, तो उसे तुरंत आइसोलेशन रूम में भेज दिया जाएगा. इसके लिए अलग से स्वास्थ्य टीम की भी व्यवस्था की गई है. आइसोलेशन रूम तक पहुंचाने के लिए व्हील चेयर का भी इंतजाम किया गया है.

सिक्योरिटी चेक पर थर्मल स्क्रीनिंग

मॉल में सिक्योरिटी चेक के दौरान ही थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गई है. इस दौरान सिक्योरिटी चेक के अलावा सैनिटाइजेशन भी किया जाएगा. मॉल में स्वास्थ्य संबंधी एक टीम का अलग से गठन किया गया है, जो बीमार होने पर संबंधित व्यक्ति को आइसोलेशन रूम में पहुंचाएगी.

यह टीम पीपीई किट पहन कर तैयार रहेगी, और लक्षण दिखने वाले व्यक्ति को भी तुरंत पीपीई संसाधनों से लैस करके आइसोलेशन रूम तक पहुंचाया जाएगा.

सबको दिए जा रहे ग्लव्स

स्ट्रेचर और व्हीलचेयर का भी इंतजाम रखा गया है. मॉल में आने वाले हर व्यक्ति को ग्लव्स दिए जा रहे हैं. यह ग्लव्स पॉलिथीन मटेरियल से तैयार करवाए गए हैं. मॉल से बाहर जाते समय ग्लव्स को को अलग डस्टबिन में डिस्पोज करने की व्यवस्था है.

Last Updated : Jun 11, 2020, 2:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details