नई दिल्लीः गाजियाबाद में आज से मॉल खुल गए हैं. सिक्योरिटी के साथ-साथ मॉल में आइसोलेशन रूम भी बनाया गया है. गाजियाबाद के ऑप्यूलेन्ट मॉल के बेसमेंट में आइसोलेशन रूम की व्यवस्था की गई है.
ऑप्यूलेन्ट मॉल में बनाए जा रहे आइसोलेशन रूम अगर मॉल में आने वाले किसी भी व्यक्ति को बुखार या कोई और लक्षण नजर आता हैं, तो उसे तुरंत आइसोलेशन रूम में भेज दिया जाएगा. इसके लिए अलग से स्वास्थ्य टीम की भी व्यवस्था की गई है. आइसोलेशन रूम तक पहुंचाने के लिए व्हील चेयर का भी इंतजाम किया गया है.
सिक्योरिटी चेक पर थर्मल स्क्रीनिंग
मॉल में सिक्योरिटी चेक के दौरान ही थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गई है. इस दौरान सिक्योरिटी चेक के अलावा सैनिटाइजेशन भी किया जाएगा. मॉल में स्वास्थ्य संबंधी एक टीम का अलग से गठन किया गया है, जो बीमार होने पर संबंधित व्यक्ति को आइसोलेशन रूम में पहुंचाएगी.
यह टीम पीपीई किट पहन कर तैयार रहेगी, और लक्षण दिखने वाले व्यक्ति को भी तुरंत पीपीई संसाधनों से लैस करके आइसोलेशन रूम तक पहुंचाया जाएगा.
सबको दिए जा रहे ग्लव्स
स्ट्रेचर और व्हीलचेयर का भी इंतजाम रखा गया है. मॉल में आने वाले हर व्यक्ति को ग्लव्स दिए जा रहे हैं. यह ग्लव्स पॉलिथीन मटेरियल से तैयार करवाए गए हैं. मॉल से बाहर जाते समय ग्लव्स को को अलग डस्टबिन में डिस्पोज करने की व्यवस्था है.