नई दिल्ली/ग़ाज़ियाबाद : ग़ाज़ियाबाद की लोनी विधानसभा सीट से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने उप जिलाधिकारी को पत्र लिखकर अवैध मांस की दुकानें और मांसाहारी होटलों को बंद कराने की मांग की है. विधायक नंदकिशोर की दलील है कि लोनी विधानसभा एयरक्राफ्ट अधिनियम के अंतर्गत आती है. इसलिए यहां मांस की दुकानें, मांसाहारी होटल और बूचड़खाना वगैरह राष्ट्र की सुरक्षा को देखते हुए प्रतिबंधित हैं.
विधायक नंद किशोर गुर्जर ने कहा कि लोनी में राशिद गेट के अंदर अवैध कट्टी घर, लोनी अपरकोट, मुस्तफाबाद, नसबंदी कॉलोनी, बेहटा नहर रोड, अशोक विहार, पावी, कासिम विहार, बंद फाटक, पूजा कॉलोनी, चमन विहार, विकास कुंज, खुशहाल पार्क, कंचन पार्क, नसीब विहार, डीएलएफ और इलायचीपुर आदि कॉलोनियों व में खुलेआम मीट की दुकानें चलती हैं और मांसाहारी होटलों पर लोग खाना खाते हैं.