नई दिल्ली/गाजियाबाद: जिले में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में मरीज और तीमारदार अस्पतालों में बेड्स की किल्लत से लेकर ऑक्सीजन की किल्लत तक से जूझ रहे हैं. लेकिन ऐसे समय में भी कुछ अस्पताल लापरवाही बरतते नजर आ रहे हैं.
ऐसे में इन अस्पतालों पर कार्रवाई करने और लोगों को उचित स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रशासनिक अधिकारी लगातार अस्पतालों का दौरा कर रहे हैं. निरीक्षण के माध्यम से प्रशासनिक अधिकारियों की टीम द्वारा अस्पतालों में पर्याप्त ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध होने पर भी अस्पतालों में प्रति बेड ऑक्सीजन आवश्यकता के आधार पर ऑक्सीजन डिमांड रिपोर्ट तैयार की जा रही है ताकि उस आधार पर ऑक्सीजन की सप्लाई लगातार की जा सके.
ICU बेड था खाली, लगाया बेड फुल का बोर्ड
जानकारी के मुताबिक ले क्रिस्टा (Le crista) अस्पताल के गेट पर बेड फुल का बोर्ड लगा मिला. लेकिन निरीक्षण के दौरान अस्पताल में 10 आईसीयू बेड रिक्त पाए गए. अस्पताल में भर्ती मरीजों का भी गाजियाबाद से बाहर वाले मरीजों का रजिस्ट्रेशन पाया गया.
प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा अस्पताल प्रबंधन को बुलाए जाने पर मौके पर अस्पताल की ओर से कोई जिम्मेदार स्टाफ उपस्थित नहीं हुआ. काफी इंतजार करने के बाद अस्पताल के जीएम ऑपरेशन सुरेश उपस्थित हुए.