नई दिल्ली/गाजियाबाद: हरियाणा की डांसर मोनिका चौधरी का एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें वो रो-रो कर अपनी आपबीती बता रही हैं और कह रही हैं कि वो आत्महत्या कर लेंगी. इस संबंध में उन्होंने गाजियाबाद के लोनी थाने में एक शिकायत भी दर्ज कराई है.
फेसबुक पर लोग करते हैं गंदे-गंदे कमेंट, कर लूंगी सुसाइड! हरियाणा की डांसर का वीडियो वायरल - Viral Video
हरियाणवी डांसर मोनिका चौधरी रो-रो कर पुलिस से कार्रवाई की मांग कर रही है. उनका एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें उन्होंने कहा है कि लोग सोशल मीडिया पर उन्हें भद्दे कमेंट करके परेशान कर रहे है.
फेसबुक पर मिल रहे भद्दे कमेंट
डांसर मोनिका का आरोप है कि फेसबुक पर कुछ लोग उनको गंदे कमेंट कर रहे हैं. इन गंदे कमेंट से लगातार मोनिका परेशान है. जिसके बाद वो इतनी परेशान हो गई कि उन्होंने खुद का वीडियो शूट किया. जिसमें वो रो रही हैं. और रोते-रोते कह रही हैं कि अगर ऐसा ही चलता रहा, तो आत्महत्या कर लेंगी. मोनिका कार्रवाई की गुहार भी लगा रही हैं.
पुलिस कर रही मामले की जांच
मोनिका की शिकायत पर पुलिस ने जांच की बात कही है. माना जा रहा है कि आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी. पुलिस ने मोनिका को धैर्य रखने के लिए कहा है.