नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली पुलिस की बैरिकेड हटते ही गाजियाबाद पुलिस के मुखिया एसएसपी पवन कुमार गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे. यूपी पुलिस द्वारा यूपी की तरफ लगे बैरिकेड हटाए जाने पर उनका कहना है कि फिलहाल बैरिकेड हटाने को लेकर मंथन किया जा रहा है. किसानों से वार्ता के बाद तय किया जाएगा कि यूपी पुलिस अपने बैरिकेड हटाएगी या नहीं.
गाजियाबाद की तरफ से बैरिकेड हटाने का फैसला किसानों से वार्ता के बाद लिया जाएगाः एसएसपी पवन कुमार - गाजीपुर बॉर्डर बैरिकेडिंग
गाजीपुर बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस द्वारा बैरिकेड हटाए जाने पर गाजियाबाद एसएसपी पवन कुमार मौके पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि पुलिस किसानों से वार्ता के बाद यूपी की तरफ के बैरिकेड हटाने का निर्णय करेगी.
गाजीपुर बॉर्डर का बैरिकेड खुला
गाजियाबाद एसएसपी पवन कुमार का कहना है कि वह गाजियाबाद की तरफ लगे हुए यूपी पुलिस के बैरिकेड खोलने को लेकर सभी पक्षों से वार्ता के बाद ही कोई निर्णय लेंगे. इसके लिए बकायदा राकेश टिकैत से भी वह बात करेंगे. वहीं, राकेश टिकैत ने कहा कि दिल्ली के बैरिकेड हटने के बाद किसान दिल्ली कूच कर सकते हैं. इसके बाद यूपी और दिल्ली पुलिस की चिंता बढ़ी हुई है. ऐसे में दोनों तरफ सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने का निर्णय लिया गया है.