दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: फूड सेफ्टी वैन से मिलावटखोरों पर कसेगा शिकंजा

गाजियाबाद में मिलावटखोर अब नहीं बच पाएंगे. नई फूड सेफ्टी वैन से मिलावट खोरों पर शिकंजा कसना आसान हो जाएगा और माना जा रहा है कि त्वरित कार्रवाई होने से मिलावट पर पूरी तरह से लगाम लग जाएगा.

Food safety van
फूड सेफ्टी वैन

By

Published : Jan 26, 2020, 10:29 AM IST

Updated : Jan 26, 2020, 12:54 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में मिलावटखोर अब नहीं बच पाएंगे. गाजियाबाद में मिलावटखोरों को पकड़ने के लिए एक वैन मंगवाई गई है.

फूड सेफ्टी वैन

जिला प्रशासन ने एक नई मोबाइल वैन की शुरुआत की है. सबसे पहले यह मोबाइल वैन गाजियाबाद के लोनी इलाके में पहुंची. उप जिला अधिकारी खालिद अंजुम ने बताया कि इस वैन का नाम फूड सेफ्टी वैन है. इस वैन में आधुनिक उपकरण मौजूद हैं.

अब तक खाद्य पदार्थों में मिलावट होने के शक पर प्रशासन की तरफ से जो सैंपल लिए जाते थे, उन्हें लखनऊ में लैब के लिए भेजा जाता था और लैब से रिपोर्ट आने का इंतजार करना पड़ता था. लेकिन इस वैन में मौजूद आधुनिक उपकरणों से मौके पर ही पता लगा लिया जाएगा कि जिस भी खाद्य पदार्थ का सैंपल लिया गया है, उसमें मिलावट है या नहीं और तुरंत कार्रवाई की जा सकेगी. इस वैन को चलती फिरती लैब कहा जा रहा है.

जल्द कार्रवाई मुमकिन
उप जिला अधिकारी खालिद अंजुम का कहना है कि इस वैन में एक फूड सेफ्टी अधिकारी मौजूद रहेंगे. जहां पर भी खाद्य पदार्थों में मिलावट के साथ में रेड की जाएगी, वही सैंपल कलेक्ट करके रिपोर्ट तैयार कर ली जाएगी. अब तक लैब से आई रिपोर्ट का इंतजार करने के दौरान कार्रवाई में काफी देरी हो जाती थी. इससे मिलावट खोर बचने का रास्ता तलाश लेते थे. लेकिन अब ऐसा नहीं कर पाएंगे.

Last Updated : Jan 26, 2020, 12:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details