नई दिल्ली/गाजियाबाद:भारत-चीन सीमा पर 20 जवानों की शहादत के बाद गाजियाबाद की सभी आरडब्लूए चीन के खिलाफ एकजुट हो गई हैं. RWA ने फैसला किया है कि चीन का कोई भी सामान नहीं खरीदेंगे. चीनी उत्पादों का पूरी तरह से बहिष्कार किया जाएगा. इसी बात की जागरूकता के लिए शालीमार गार्डन इलाके में आरडब्ल्यूए ने एक पैदल मार्च भी किया. इस पैदल मार्च के दौरान चीन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. यह मार्च शालीमार गार्डन के भारत माता चौक से शुरू हुआ और यहीं पर खत्म हुआ.
गाजियाबाद : सभी RWA करेगा चीनी सामान का बहिष्कार - protest against China
गाजियाबाद के लोगों का कहना है कि चीन के लिए भारत इलेक्ट्रॉनिक और अन्य सामान का सबसे बड़ा बाजार है. जब भारत पूरी तरह से चीन के सामान का बहिष्कार कर देगा तो चीन को आर्थिक चोट पहुंचेगी. यही चीन की असली हार होगी. साथ ही भारतीय शहीद जवानों को यही सच्ची श्रद्धांजलि भी होगी.
गाजियाबाद : सभी RWA करेंगी चीनी सामान का बहिष्कार
अनइनस्टॉल करो चीनी ऐप
आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों का कहना है कि एक तरफ जहां व्यापारी भी चीनी सामान के खिलाफ एकजुट हो रहे हैं तो लोगों का भी कर्तव्य है कि वह इस मुहिम में अपना योगदान दें. आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी और सदस्य ही आम लोगों के बीच सबसे ज्यादा जागरूकता फैला सकते हैं. आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों ने जगह-जगह इस बात का भी प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया है कि अपने स्मार्टफोन में से चीन के सभी ऐप अनइनस्टॉल कर दिए जाएं.
Last Updated : Jun 18, 2020, 10:58 PM IST