दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: प्राइवेट अस्पताल ने की डॉक्टर में कोरोना की पुष्टि, दिल्ली के साकेत में है एडमिट - गाजियाबाद कोरोना मामले

दिल्ली के साकेत स्थित मैक्स अस्पताल ने ऑफिशल स्टेटमेंट जारी करके जानकारी दी है कि गाजियाबाद के एक प्राइवेट अस्पताल के डॉक्टर में कोरोना की पुष्टि हुई है. उन्हें दिल्ली के साकेत स्थित मैक्स अस्पताल में एडमिट रखा गया है. स्टेटमेंट में ये भी बताया गया है कि जिला स्वास्थ्य विभाग को जानकारी दे दी गई है.

doctor admit in saket max hospital due to corona infection
डॉक्टर में कोरोना की पुष्टि

By

Published : Apr 15, 2020, 8:39 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: जिले के इंदिरापुरम इलाके के रहने वाले एक डॉक्टर में प्राइवेट अस्पताल से कोरोना की पुष्टि हुई है. डॉक्टर को दिल्ली के साकेत में स्थित मैक्स अस्पताल में एडमिट कराया गया है. मैक्स अस्पताल की तरफ से गाजियाबाद जिला स्वास्थ्य विभाग को भी मामले की जानकारी दे दी गई है.

डॉक्टर दिल्ली के साकेत में है एडमिट


जिला स्वास्थ्य विभाग का कोई अधिकारिक जवाब नहीं

वहीं गाजियाबाद जिला स्वास्थ्य विभाग की तरफ से अभी कोई आधिकारिक जवाब नहीं दिया गया है. इंदिरापुरम के ज्ञान खंड की जिस सोसाइटी में डॉक्टर का घर है, उस सोसाइटी की आरडब्ल्यूए ने डॉक्टर के घर के पास वाले गेट से, निवासियों की आवाजाही बंद कर दी है. सोसायटी को सैनिटाइज करवाया गया है.


मैक्स ने जारी किया ऑफिशियल स्टेटमेंट

मैक्स ने ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी करके इस बात की जानकारी दी है कि डॉक्टर में कोरोना की पुष्टि हुई है. उन्हें दिल्ली के साकेत स्थित मैक्स अस्पताल में एडमिट रखा गया है. स्टेटमेंट में ये भी बताया गया है कि जिला स्वास्थ्य विभाग को जानकारी दे दी गई है. सरकारी आंकड़ों में अगर इस कोरोना पॉजिटिव को जोड़ दें, तो गाजियाबाद में कोरोना के मरीजों की कुल संख्या 28 हो जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details