दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: खराब श्रेणी में प्रदूषण का स्तर, AQI पहुंचा 304

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी किए गए आंकड़ों की माने तो मंगलवार को गाजियाबाद का प्रदूषण स्तर 257 एक्यूआई दर्ज किया गया है. गाजियाबाद के वसुंधरा इलाके का प्रदूषण स्तर 296 एकयूआई दर्ज किया गया है जो कि 'खराब' श्रेणी में है और जनपद में सबसे अधिक है.

Ghaziabad's pollution level once again reached bad category
गाजियाबाद का प्रदूषण स्तर एक बार फिर खराब श्रेणी में पहुंचा

By

Published : Mar 3, 2020, 11:51 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गाजियाबाद में बीते दिनों प्रदूषण स्तर में भारी गिरावट देखने को मिली थी. मंगलवार को गाजियाबाद के प्रदूषण स्तर में फिर बढ़ोतरी हुई है. मंगलवार को गाजियाबाद का प्रदूषण स्तर खराब श्रेणी में दर्ज किया गया है.

गाजियाबाद का प्रदूषण स्तर एक बार फिर खराब श्रेणी में पहुंचा



दिल्ली से सटे गाजियाबाद में प्रदूषण का कहर जारी है. लगातार बढ़ रहे प्रदूषण स्तर के चलते शहर वासियों को कई स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. मंगलवार को गाजियाबाद का प्रदूषण स्तर 'खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया है.



केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी किए गए आंकड़ों की माने तो मंगलवार को गाजियाबाद का प्रदूषण स्तर 257 एक्यूआई दर्ज किया गया है. गाजियाबाद के वसुंधरा इलाके का प्रदूषण स्तर 296 एकयूआई दर्ज किया गया है जो कि 'खराब' श्रेणी में है और जनपद में सबसे अधिक है.



एक नज़र ग़ाज़ियाबाद के प्रदूषण स्तर पर
वसुंधरा: 296
लोनी: 227
इंदिरापुरम: 269
संजयनगर: 237


एयर क्वालिटी इंडेक्स जब 0-50 होता है तो इसे 'अच्छी' श्रेणी में माना जाता है. 51-100 को 'संतोषजनक', 101-200 को 'मध्यम', 201-300 को 'खराब', 301-400 को 'अत्यंत खराब', 401-500 को 'गंभीर' और 500 से ऊपर एयर क्वालिटी इंडेक्स को 'बेहद गंभीर' माना जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details