नई दिल्ली/गाजियाबाद:दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है. कांस्टेबल पर लिंक रोड थाना इलाके में सब्जी ले जा रहे ट्रक से वसूली करने का आरोप है.
सब्जी से लदे ट्रक से वसूली कर रहा था कांस्टेबल, Video वायरल होते ही हुआ सस्पेंड
पुलिसवाले ने सब्जी लदे ट्रक से वसूली की जिसका वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. पुलिस ने मामले में एक्शन लेते हुए कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है.
गाजियााबद में कांस्टेबल निलंबित
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
कांस्टेबल पर एक वायरल वीडियो के तहत कार्रवाई हुई है. वसूली का ये वीडियो ट्रक में मौजूद किसी शख्स ने बनाया और सोशल मीडिया पर उसे वायरल कर दिया.
कांस्टेबल को कर दिया निलंबित
निलंबन की जानकारी भी गाजियाबाद पुलिस ने सोशल मीडिया के जरिए ही दी. जानकारी मिली है कि ये वीडियो लगभग एक हफ्ता पुराना है. गाजियाबाद पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए ये जानकारी दी है.
Last Updated : Jun 9, 2019, 11:39 PM IST