दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: मुठभेड़ के दौरान ज्वेलरी शॉप लूटने वाले गैंग के सदस्य को लगी गोली

गाजियाबाद में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ के दौरान ज्वेलरी शॉप लूटने वाले गैंग के सदस्य को गिरफ्तार किया है. बदमाशों की तरफ से की गई फायरिंग के जवाब में पुलिस के द्वारा की गई कार्रवाई में एक बदमाश घायल हो गया. जिसको अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Ghaziabad encounter
पुलिस एनकाउंटर गाजियाबाद

By

Published : Oct 21, 2020, 6:21 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गाजियाबाद में सर्राफा व्यापारियों से लूट करने वाले बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई. मामला सिहानी गेट थाना क्षेत्र के नंद ग्राम इलाके का है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस बदमाशों को ट्रेस कर रही थी. उसी दौरान 3 बदमाश पकड़े गए. लेकिन बाकी के 2 बदमाशों ने भागने की कोशिश की. नंद ग्राम इलाके के पास बदमाश ने पुलिस पर फायर कर दिया. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें असगर नाम का बदमाश घायल हो गया.

पुलिस एनकाउंटर गाजियाबाद

सर्राफा व्यापारियों से करते थे लूट

गाजियाबाद पुलिस ने असगर समेत उसके साथी को भी पकड़ लिया है. कुल 5 बदमाशों की गिरफ्तारी हुई है. जिनसे खुलासा हुआ है कि हाल के दिनों में राजनगर एक्सटेंशन और इंदिरापुरम में सर्राफा व्यापारियों को निशाना बनाने वाले, इसी गैंग के सदस्य थे. इंदिरापुरम में ज्वेलरी शॉप लूट ली गई थी. जबकि राजनगर एक्सटेंशन में लूट का प्रयास किया था. इसके अलावा कुछ साल पहले भी इन्होंने गाजियाबाद में ज्वेलरी शॉप लूटी थी. बदमाशों से लूट का माल भारी मात्रा में बरामद हुआ है, और हथियार भी बरामद हुए हैं. घायल बदमाश को अस्पताल में एडमिट कराया गया है.

गाजियाबाद मुठभेड़

बड़ी लूट की थी योजना

पुलिस के मुताबिक आरोपियों के द्वारा आज भी किसी बड़ी लूट की योजना थी. जिसके चलते ही यह बदमाश गाजियाबाद पहुंचे थे. पुलिस की तरफ से इन सभी बदमाशों की तफसील से जानकारी दी गई है.

  • आरोपियों के द्वारा निम्नलिखित घटनाओ में शामिल होना स्वीकार किया गया है

1-अमन ज्वैलर्स लूट -मु अ सं- 2480/18 थाना कविनगर

2-संत ज्वैलर्स लूट -मु अ सं 1531/20थानां सिहानीगेट

3-दुर्गा ज्वैलरी लूट -मु अ सं 1692/20थानां इंदिरापुरम

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों द्वारा तमाम लूट की घटनाओं को अंजाम दिया गया है. इनका आपराधिक इतिहास व अन्य पूछताछ का विवरण एकत्र किया जा रहा है.

गिरफ्तार बदमाश--

1-कासिम, पुत्र अल्ला रखा, निवासी- कुलारसी बुढाना मुजफ्फरनगर

2-शमीम, पुत्र शब्बीर, निवासी- लेखण्ड गोल कुआं थाना ओखला इंडस्ट्रियल दिल्ली

3-विशाल वर्मा, पुत्र बिजेंद्र वर्मा, निवासी- नई बस्ती बुढाना, झनकार ज्वैलर्स बुढाना मुजफ्फरनगर

4-असगर, पुत्र उमरदीन, निवासी- बुढाना मुजफ्फरनगर

5-अब्दुल रहमान, पुत्र इदरीश, निवासी- बुढाना मुजफ्फरनगर

  • बरामदगी

1-पिस्टल-32 बोर- 2

2-तमंचा 315 बोर-2

3-स्कूटी --1

4-स्प्लेंडर-1

5-लुटा गया आभूषण

ABOUT THE AUTHOR

...view details