नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गाजियाबाद में सर्राफा व्यापारियों से लूट करने वाले बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई. मामला सिहानी गेट थाना क्षेत्र के नंद ग्राम इलाके का है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस बदमाशों को ट्रेस कर रही थी. उसी दौरान 3 बदमाश पकड़े गए. लेकिन बाकी के 2 बदमाशों ने भागने की कोशिश की. नंद ग्राम इलाके के पास बदमाश ने पुलिस पर फायर कर दिया. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें असगर नाम का बदमाश घायल हो गया.
सर्राफा व्यापारियों से करते थे लूट
गाजियाबाद पुलिस ने असगर समेत उसके साथी को भी पकड़ लिया है. कुल 5 बदमाशों की गिरफ्तारी हुई है. जिनसे खुलासा हुआ है कि हाल के दिनों में राजनगर एक्सटेंशन और इंदिरापुरम में सर्राफा व्यापारियों को निशाना बनाने वाले, इसी गैंग के सदस्य थे. इंदिरापुरम में ज्वेलरी शॉप लूट ली गई थी. जबकि राजनगर एक्सटेंशन में लूट का प्रयास किया था. इसके अलावा कुछ साल पहले भी इन्होंने गाजियाबाद में ज्वेलरी शॉप लूटी थी. बदमाशों से लूट का माल भारी मात्रा में बरामद हुआ है, और हथियार भी बरामद हुए हैं. घायल बदमाश को अस्पताल में एडमिट कराया गया है.
बड़ी लूट की थी योजना
पुलिस के मुताबिक आरोपियों के द्वारा आज भी किसी बड़ी लूट की योजना थी. जिसके चलते ही यह बदमाश गाजियाबाद पहुंचे थे. पुलिस की तरफ से इन सभी बदमाशों की तफसील से जानकारी दी गई है.
- आरोपियों के द्वारा निम्नलिखित घटनाओ में शामिल होना स्वीकार किया गया है
1-अमन ज्वैलर्स लूट -मु अ सं- 2480/18 थाना कविनगर
2-संत ज्वैलर्स लूट -मु अ सं 1531/20थानां सिहानीगेट
3-दुर्गा ज्वैलरी लूट -मु अ सं 1692/20थानां इंदिरापुरम
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों द्वारा तमाम लूट की घटनाओं को अंजाम दिया गया है. इनका आपराधिक इतिहास व अन्य पूछताछ का विवरण एकत्र किया जा रहा है.
गिरफ्तार बदमाश--
1-कासिम, पुत्र अल्ला रखा, निवासी- कुलारसी बुढाना मुजफ्फरनगर