नई दिल्ली: यूपी के जिला गाजियाबाद के कविनगर इलाके में रहने वाले सरकारी कॉन्ट्रैक्टर पवन शर्मा की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. मामला तंत्र मंत्र जादू टोने के अलावा अवैध सट्टे से जुड़ा है.
गाजियाबाद: सरकारी कॉन्ट्रैक्टर की हत्या का खुलासा आखिर पकड़ा गया आरोपी
गाजियाबाद की कवि नगर पुलिस ने गजेंद्र नाम के आरोपी को पवन की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया है. पवन सरकारी कॉन्ट्रैक्टर थे. बीती 4 तारीख को वह कवि नगर से लापता हो गए थे और उनकी लाश हापुड़ में 6 तारीख को मिली थी. जिसको लावारिस समझ कर अंतिम संस्कार कर दिया गया था. 2 दिन पहले पुलिस को पता चला कि पवन की लाश हापुड़ में मिली थी. परिवार का रो-रो कर बुरा हाल था, मामले की संजीदगी को समझते हुए पुलिस ने 2 दिन में इस गुत्थी को सुलझा लिया.
सट्टे की रकम थी असली विवाद
पुलिस के मुताबिक सट्टे की रकम ना चुकाने के विवाद में गजेंद्र नाम के दोस्त ने ही पवन की हत्या की थी और लाश को हापुड़ में फेंक दिया था. गजेंद्र ने पुलिस और परिवार को गुमराह करने के लिए पवन का फोन अलग-अलग लोकेशंस पर ले जाकर स्विच ऑन भी किया था. लेकिन फिर भी वह पकड़ा गया.
तंत्र मंत्र भी शामिल
पुलिस के मुताबिक मृतक पवन शर्मा एक तांत्रिक से पूछ कर सट्टे का नंबर गजेंद्र को बताते था. गजेंद्र उसी नंबर पर सट्टा लगाता था और जीत जाता था. नंबर लगाने के लिए गजेंद्र पवन को पैसे देता था और जीतने के बाद पवन ही गजेंद्र को पैसे लौटाता था.
जीती हुई रकम पवन के पास थी
हाल ही में जीती गई रकम पवन के पास थी, जो पवन नही लौटा रहा था. इसलिए गजेंद्र ने पवन की हत्या की थी. पुलिस इस मामले में तांत्रिक से भी पूछताछ करेगी.
आयुर्वेदिक दवाइयां देता था गजेंद्र
पुलिस पूछताछ में पता चला है कि गजेंद्र और पवन की मुलाकात कुछ समय पहले दिल्ली के आनंद विहार में एक आयुर्वेदिक दवाई देने वाले बाबा के यहां हुई थी और तभी से पवन ने गजेंद्र से आयुर्वेदिक दवाइयां लेना शुरू कर दिया था. बीती 4 तारीख को गजेंद्र ने पवन को हापुड़ में बुलाया था जंहा गजेंद्र ने लड्डू में नशा मिलाकर पवन को खिला दिया था. जिससे वह बेहोश हो गए और फिर नहर के किनारे हापुड़ में ले जाकर गजेंद्र ने पवन की हत्या कर दी थी.
कैमरे पर कबूला गुनाह
आरोपी गजेंद्र से जब मीडिया ने सवाल पूछा तो उसने अपना गुनाह कैमरे पर कबूल किया. उसने कहा कि सट्टा पवन लगाते थे.