नई दिल्ली/गाजियाबाद: लोनी इलाके में रहने वाले एक बुजुर्ग दंपत्ति का वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया है. वीडियो में दंपति ने कहा कि उनके बेटे और बहू उनको घर में नहीं रहने देना चाहते हैं. इस वीडियो के वायरल होने को बाद डीएम ने मामले में संज्ञान लिया और कार्रवाई कर मामले का हल भी निकाला.
गाजियाबाद: बुजुर्ग दंपत्ति का Video देख हरकत में आया पुलिस प्रशासन, SDM ने दिया सुरक्षा का भरोसा - security
बुजुर्ग दंपत्ति के वायरल वीडियो के मामले में SDM ने कार्रवाई करते हुए बेटे और बहू को 10 दिन में मकान खाली करने के लिए कहा है और 10 दिनों तक बुजुर्ग दंपत्ति को सुरक्षा का भरोसा दिलाया है.
बुजुर्ग दंपत्ति को SDM ने दिया सुरक्षा का भरोसा
बुजुर्ग दंपत्ति को मिली सुरक्षा
इस मामले में एसडीएम लोनी का कहना है कि बुजुर्ग दंपत्ति की बेटी ऑस्ट्रेलिया में रहती है और बेटे को यह लग रहा था कि कहीं ऑस्ट्रेलिया में रहने वाली बेटी के नाम पूरी संपत्ति ना कर दी जाए. इसी वजह से वह बुजुर्ग दंपत्ति को काफी परेशान कर रहा था. हालांकि मामला कोर्ट में भी विचाराधीन है.
उन्होंने कहा कि फिलहाल 10 दिन में मकान खाली करने के लिए कहा गया है और 10 दिनों तक बुजुर्ग दंपत्ति को सुरक्षा भी दी जाएगी.
Last Updated : Jul 7, 2019, 10:06 PM IST