नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के करीब आधा दर्जन कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है. उन पर कोरोना नियम (corona rules) नहीं मानने का आरोप है.
दरअसल, आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के कार्यकर्ता बुधवार को गाजियाबाद के चोपला मंदिर (Chopla Temple) पर पूजा अर्चना करने के लिए पहुंचे थे. राम मंदिर निर्माण और संचालन ट्रस्ट में हुए कथित घोटाले को लेकर विरोध जाहिर करने के लिए आम आदमी पार्टी लगातार राजनीतिके बयानबाजी कर रही है. इसी विरोध को जाहिर करने के लिए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता चोपला मंदिर पर प्रार्थना करने आये थे, जहां पुलिस (Police) भी आ गयी.
हनुमान जी की पूजा अर्चना करने पहुंचे आप कार्यकर्ता मामले में जल्द तो पुख्ता कार्रवाईआप के नेताओं ने बताया कि वे लोग हनुमान जी (Hanuman) से प्रार्थना करने आए थे कि मामले में, जो भी आरोपी हो उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई हो. हालांकि, आम आदमी पार्टी के नेताओं ने पहले ही इस बात की घोषणा सोशल मीडिया पर कर दी थी कि वह चोपला मंदिर पहुंच रहे हैं. इसके बाद पुलिस (Police) अलर्ट हो गई थी.
ये भी पढ़ें-राम मंदिर निर्माण को लेकर जिस जमीन पर विवाद, उसके तीन किरदार, जानिए कैसे हुई डील
जब यह नेता और कार्यकर्ता मंदिर पर पहुंचे उससे पहले ही भारी पुलिस बल मौके पर तैनात था. चोपला मंदिर (Chopla Temple) काफी व्यस्त इलाका रहता है,और यहां पर किसी राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ताओं की मौजूदगी को लेकर पुलिस की चिंता बढ़ गई थी।
बाद में कार्यकर्ताओं को छोड़ दिया गया
कुछ कार्यकर्ता मौके से इधर-उधर चले गए और जिन कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया, उन्हें थाने पर ले जाकर हिदायत देकर छोड़ दिया गया है. आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के नेताओं ने इस मामले में भी एकतरफा कार्रवाई के आरोप पुलिस पर लगाए. हालांकि, पुलिस का कहना था कि काफी ज्यादा मौके पर भीड़ एकत्रित हो रही थी. इसके चलते एहतियातन धारा 144 को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई की गई.
पढ़ेंःपांच लोगों ने पांच मिनट में 115 करोड़ हिंदुओं की आस्था पर किया विश्वासघात : सिसोदिया
पढ़ेंःआप सांसद का दावा, 'राम मंदिर के लिए खरीदी जमीन में घोटाला, दो करोड़ की जमीन 18 करोड़ में बेची'