नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में 24 घंटे में तीन मुठभेड़ में चार बदमाश पकड़े गए हैं. ताजा मुठभेड़ ट्रॉनिका सिटी में हुई है. जहां पर बिरजू पहाड़ी नाम के बदमाश को पुलिस की गोली लगी है.
बिरजू का साथी भाग निकला. बिरजू पर उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में दर्जनों आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. बिरजू किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए गाजियाबाद के ट्रॉनिका सिटी से बागपत की तरफ जा रहा था.
ऑपरेशन क्लीन के तहत पुलिस ने बदमाश बिरजू पहाड़ी को पकड़ा ऑपरेशन क्लीन लगातार जारी
गाजियाबाद में पुलिस का ऑपरेशन क्लीन लगातार जारी है. पिछले 24 घंटे की अगर बात करें तो तीन मुठभेड़ में चार बदमाश पकड़े गए हैं. एक बार फिर बदमाश और पुलिस का आमना-सामना हुआ है.
जानिए क्या है पूरा मामला
यहां बाइक पर बदमाश भाग रहे थे तभी पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया. बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. फायरिंग के जवाब में पुलिस ने बदमाशों पर गोली चलाई और बिरजू पहाड़ी नाम का बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गया.
दूसरा बदमाश भाग निकला, लेकिन बाइक और तमंचा बरामद कर लिया गया है.
पकड़े गए 20 से ज्यादा बदमाश
इससे पहले सोमवार की रात को सिहानी गेट पर पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 2 बदमाशों को पकड़ा था. यही नहीं साहिबाबाद में मंगलवार की दोपहर भी पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया था.
अगर पिछले 5 दिनों की बात करें तो पुलिस मुठभेड़ में करीब 20 से ज्यादा बदमाश पकड़े जा चुके हैं.