दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गांधी जयंती पर गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन निकालेगी शिक्षा क्रान्ति सत्याग्रह पदयात्रा - गाजियाबाद में पदयात्रा गांधी पार्क से शरू होकर घंटाघर तक जाएगी

प्राइवेट स्कूलाें में काराेना काल में वसूली गई फीस से अभिभावकाें में आक्राेश है. गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन ने प्रदेश के सरकारी विद्यालयों को विश्व स्तरीय बनाने की मांग की है. इसके लिए दाे अक्टूबर काे शिक्षा क्रान्ति सत्याग्रह पदयात्रा का आयोजन करने का निर्णय लिया है.

गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन
गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन

By

Published : Oct 1, 2021, 8:48 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन (GPA) दाे अक्टूबर को सुबह 11 बजे गांधी पार्क से शहीद भगत सिंह की प्रतिमा तक शिक्षा क्रान्ति सत्याग्रह पदयात्रा का आयोजन करेगा. पद यात्रा का उद्देश्य निजी स्कूलों की कथित रूप से मनमानी पर रोक, प्रदेश के सरकारी विद्यालयों को विश्व स्तरीय बनाने और शिक्षा के बढ़ते व्यवसायीकरण पर केंद्र एवम प्रदेश सरकार का ध्यान आकर्षित करना है.


शिक्षा -क्रान्ति- सत्याग्रह पदयात्रा गांधी पार्क से शरू होकर घंटाघर भगत सिंह की प्रतिमा तक जाएगी. वहां पर माल्यार्पण कर समापन किया जाएगा. जीपीए (GPA) की अध्यक्ष सीमा त्यागी ने जिले के सभी समाजिक एवं राजनीतिक संगठनों, आर.डब्लू.ए, बुद्धिजीवियों से एक अभिभावक के रूप में ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होने की अपील की है. जीपीए की शिक्षा क्रान्ति यात्रा को शहर के कई समाजिक संगठनों का समर्थन भी मिला है.

ये खबर भी पढ़ेंःरामजस कॉलेज में पहली बार बीए प्रोग्राम कॉम्बिनेशन में 100 फ़ीसदी कट ऑफ

ये खबर भी पढ़ेंःकोविड-19 में अभिभावकों को खोने वाले बच्चों को दी जाएगी निशुल्क शिक्षा

गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन लंबे समय से मांग कर रही है कि कोरोना काल में स्कूल लगभग 18 महीने से भी ज्यादा समय से बंद रहे. निजी स्कूलों ने ऑनलाइन शिक्षा के आधार पर जाे फी वसूली है उसे वापस करने का आदेश पारित किया जाए. साथ ही प्रदेश के सरकारी स्कूलों को विश्वस्तरीय बनाया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details