दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: जुगाड़ वाहनों पर SSP की टेढ़ी नजर, दर्जनों गाड़ियां सीज - traffic rules in ghaziabad

गाजियाबाद में जुगाड़ वाहनों पर एसएसपी का शिकंजा कसा गया है. गाजियाबाद में आज दर्जनों जुगाड़ वाहनों को सीज किया गया है. यह जुगाड़ वाहन रोड पर हादसों का कारण बन रहे थे और ट्रैफिक नियमों की जमकर धज्जियां उड़ा रहे थे.

Makeshifter will not run on the road
अब सड़कों पर नहीं दौड़ेगा जुगाड़

By

Published : Feb 5, 2020, 2:25 PM IST

Updated : Feb 5, 2020, 2:39 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: रोड पर घूमने वाले जुगाड़ वाहन बिना नंबर प्लेट और बिना दस्तावेजों के होते हैं. किसी भी रिक्शे में स्कूटर या मोटरसाइकिल का इंजन लगा लिया जाता है. यहां तक कि बिना नंबर प्लेट इन्हें दौड़ाया भी जाता है.

अब सड़कों पर नहीं दौड़ेगा जुगाड़

ट्रैफिक को सुगम बनाने के लिए एक और पहल

ज्यादातर इंजन पुराने होते हैं, जो धुआं फेंकते हैं और प्रदूषण के स्तर को बढ़ाते हैं. अब इन पर एसएसपी ने कार्यवाही कर दी है. दर्जनों जुगाड़ वाहनों को आज अलग-अलग थाना क्षेत्रों में सीज किया गया. जिससे हादसों में कमी आएगी और ट्रैफिक व्यवस्था अच्छी होगी.

पकड़े गए जुगाड़ वाहन चालकों की दलील
जब जुगाड़ वाहनों को सीज किया जा रहा था तो, रोके गए उनके वाहन चालकों की अलग-अलग दलीलें थी. उनका कहना था कि वह कागज लेकर चल रहे हैं फिर क्यों सीज करने की कार्यवाही हो रही है? हालांकि आरटीओ विभाग खुद इस बात को मानता है, कि ऐसे जुगाड़ वाहनों के कागज नहीं बन सकते हैं.



वर्षों से चल रहा जुगाड़

कई ऐसे जुगाड़ वाहन पाए गए जो लंबे समय से रोड पर नियमों की धज्जियां उड़ा रहे थे और हादसों का कारण भी बन रहे थे. आखिरकार उन पर शिकंजा कसने से एनसीआर के ट्रैफिक को थोड़ी राहत मिलेगी.

Last Updated : Feb 5, 2020, 2:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details