नई दिल्ली/गाजियाबाद:स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में गाजियाबाद को प्रथम स्थान पर लाने के लिए गाजियाबाद नगर निगम ने कमर कस ली है. नगर निगम की महापौर आशा शर्मा एवं नगर आयुक्त दिनेशचंद्र समेत तमाम अधिकारियों और कर्मचारियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं.
शहर को स्वच्छ सर्वेक्षण में प्रथम स्थान बनाने के लिए गाजियाबाद नगर निगम ने रणनीति तैयार कर ली है. नगर निगम जल्द महानगर में स्वच्छता को लेकर बड़े स्तर पर अभियान चलाएगा.
स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के लिए तैयारी लोगों को किया जाएगा जागरुक
महानगर में लोगों को स्वच्छता और सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग ना करने के लिए जागरूक किया जाएगा. नगर निगम इस अभियान से करीब दो हजार स्कूली छात्रों को जोड़ेगा जोकि आम जनता को शहर को स्वच्छ सुंदर और प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए प्रोत्साहित करेंगे.
स्कूली छात्र नगर निगम की आवाज बनकर आम जनता को सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग ना करने और अपने क्षेत्र को सुंदर और स्वच्छ बनाने का संदेश देंगे. गाजियाबाद नगर निगम की महापौर आशा शर्मा की मानें तो आने वाले सप्ताह में नगर निगम विशाल रैली का आयोजन कर सकता है.