दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: बरामद की गई 50 लाख की शराब, ट्रक ड्राइवर अरेस्ट

मसूरी पुलिस ने 50 लाख की अवैध शराब बरामद की है. आरोपी ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि उसका साथी फरार है.

मसूरी पुलिस

By

Published : Nov 17, 2019, 9:40 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:मसूरी पुलिस ने हरियाणा से तस्करी कर लाई जा रही अवैध शराब बरामद की है. बरामद शराब की कीमत तकरीबन 50 लाख है. पुलिस ने शराब सहित एक ट्रक और ड्राइवर को पकड़ा है. हालांकि शराब तस्कर मौके से फरार होने में कामयाब रहा.

50 लाख की अवैध शराब बरामद

एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने नेशनल हाईवे के पास भूड़गढ़ी बम्बे पर एक तेज रफ्तार ट्रक को रुकने का इशारा किया. मगर ट्रक चालक ने ट्रक की स्पीड और बढ़ा दी. पुलिस ने पीछा कर ट्रक को रुकवाया. इस दौरान तस्कर मौके से फरार हो गया.

हरियाणा से की जा रही थी तस्करी

पूछताछ में पकड़े गए ट्रक ड्राइवर ने अपना नाम गुरमेल बताया और फरार साथी का नाम तौफीक. गुरमेल ने बताया कि वो ये शराब अम्बाला से लेकर आया है और इसकी सप्लाई मुरादाबाद में करनी थी. शराब तस्करी के दौरान इन शातिर तस्करों ने ट्रक की नम्बर प्लेट भी बदल दी थी, ताकि ये पुलिस कि गिरफ्त में ना आ सकें.

ट्रक से अंग्रेजी ब्रांड की 570 पेटी अवैध शराब बरामद की गई है, जिसकी कीमत 50 लाख रुपये है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details