नई दिल्ली/गाजियाबाद:मसूरी पुलिस ने हरियाणा से तस्करी कर लाई जा रही अवैध शराब बरामद की है. बरामद शराब की कीमत तकरीबन 50 लाख है. पुलिस ने शराब सहित एक ट्रक और ड्राइवर को पकड़ा है. हालांकि शराब तस्कर मौके से फरार होने में कामयाब रहा.
एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने नेशनल हाईवे के पास भूड़गढ़ी बम्बे पर एक तेज रफ्तार ट्रक को रुकने का इशारा किया. मगर ट्रक चालक ने ट्रक की स्पीड और बढ़ा दी. पुलिस ने पीछा कर ट्रक को रुकवाया. इस दौरान तस्कर मौके से फरार हो गया.