दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

...इस रूट पर हर रोज हजारों यात्री करते हैं मौत का सफर - लोनी हाजीपुर रेलवे स्टेशन

गाजियाबाद के लोनी के बेहटा हाजीपुर स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों में जगह की कमी से लोग बाहर लटकने को मजबूर हैं. इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हुआ था, जिसमें की कुछ यात्री तो ट्रेन की छत पर भी बैठे हुए थे.

लोनी हाजीपुर रेलवे स्टेशन
लोनी हाजीपुर रेलवे स्टेशन

By

Published : Sep 25, 2021, 10:31 AM IST

नई दिल्ली/गाज़ियाबाद:जहां एक तरफ कोरोना वायरस के चलते काफी ट्रेनें बंद कर दी गई थीं. वहीं, ऐसे में अब कुछ ट्रेनों को आवाजाही के लिए दोबारा शुरू कर दिया गया है. अभी ट्रेनों की तादाद पहले जितनी नहीं है. ऐसे में जान जोखिम में डालकर लोग ट्रेनों में सफर कर रहे हैं. गाजियाबाद के लोनी के बेहटा हाजीपुर स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों में जगह की कमी से लोग बाहर लटकने को मजबूर हैं. इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हुआ था, जिसमें की कुछ यात्री तो ट्रेन की छत पर भी बैठे हुए थे. मामला प्रशासन के संज्ञान में आने के बाद लोग, अब ट्रेन के ऊपर नहीं बैठ रहे हैं. रेलवे स्टेशन पर भारी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं.


बेहटा हाजीपुर रेलवे स्टेशन की ट्रेनों में सफर करने के लिए लोगों की भीड़ बाहर लटक रही है. ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है और ना ही लोगों ने मास्क पहना हुआ है. बागपत से दिल्ली की ओर जाने वाली एक लोकल ट्रेन होने के चलते इसमें यात्रियों की तादाद काफी रहती है. इससे दिल्ली-एनसीआर के लोग रोजगार-कमाई के लिए रोजाना सफर करते हैं.

लोनी हाजीपुर रेलवे स्टेशन

एक ट्रेन में इतने यात्रियों का दिखना कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन हैरानी की बात यह है कि लोग जान को जोखिम में डालकर गलत तरीके से ट्रेन में यात्रा कर रहे हैं. बता दें कोरोना महामारी से पहले इस रूट पर तकरीबन आठ ट्रेन चला करती थीं, लेकिन अब महज दो ही ट्रेन चलती हैं. जबकि, सवारियों की तादाद उतनी ही है. ऐसे में लोग सुबह जल्दी के चलते ट्रेनों में खतरनाक सफर करने को मजबूर हैं.



ये भी पढ़ें-गर्लफ्रेंड से शादी करके हनीमून पर ले जाना चाहता था, पहुंच गया जेल



इस बाबत जानकारी अधिकारियों को हुई, तो उन्होंने सख्ती बरती. अब लोग ट्रेनों की छत पर नहीं बैठ रहे हैं, लेकिन अभी भी हालात बदतर ही हैं. ऐसे में यात्री परेशान हैं. यात्रियों की मांग है कि जल्द पहले की तरह ट्रेनों का आवागमन शुरू किया जाए, जिससे कि पर्याप्त संख्या में यात्रा करने के लिए ट्रेन मौजूद हों और यात्रियों को खतरनाक सफर से छुटकारा मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details