दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: कौशांबी और टीला मोड़ पुलिस चौकियों की जगह बनेंगे 2 नए थाने

कौशांबी और टीला मोड़ दोनों पुलिस चौकियों की जगह थाने बनने से कानून व्यवस्था और मजबूत होगी. पुलिस चौकी के मुकाबले थाने में अतिरिक्त फोर्स रहता है. जिससे दोनों इलाकों की सुरक्षा व्यवस्था में भी इजाफा होगा.

Police Station ghaziabad
गाजियाबाद में बनेंगे 2 नए थाने

By

Published : Jan 22, 2020, 2:20 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद मे जल्द 2 नए थाने बनेंगे. गाजियाबाद एसएसपी कलानिधि नैथानी ने टीला मोड़ और कौशांबी पुलिस चौकी का निरीक्षण किया. एसएसपी ने इन दोनों पुलिस चौकियों की जगह थाने बनाने के लिए दिशा निर्देश दिए हैं.

गाजियाबाद में बनेंगे 2 नए थाने

अधिकारियों के साथ एसएसपी की मीटिंग
इसको लेकर एसएसपी कलानिधि नैथानी ने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की और कहा कि जल्द से जल्द औपचारिकताओं को पूरा किया जाए. जिससे जल्द ही साहिबाबाद की टीला मोड़ पुलिस चौकी और इंदिरापुरम की कौशांबी पुलिस चौकी को थानों में तब्दील किया जा सके.

कौशांबी और टीला मोड़ है महत्वपूर्ण
टीला मोड़ पुलिस चौकी साहिबाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आती है. यह चौकी लोनी एरिया के बिल्कुल करीब लगती है. इस चौकी क्षेत्र में भोपुरा रोड और कई गांव का हिस्सा आता है. आबादी के हिसाब से यहां थाना होना जरूरी था. इसलिए एसएसपी ने इसको लेकर दिशा निर्देश दिए हैं.

वहीं कौशांबी की बात करें, तो यह एक पॉश इलाका है और दिल्ली से सटा हुआ है. इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के कौशांबी में दर्जनों हाई राइज बिल्डिंग हैं. यहां पर भी आबादी के लिहाज से थाना जरूरी था.

रिपोर्ट दर्ज कराने दूर नहीं जाना होगा
कौशांबी और टीला मोड़ से थानों की दूरी काफी ज्यादा है. पुलिस चौकी में रिपोर्ट दर्ज नहीं होती है. ऐसे में लोगों को काफी ज्यादा मुश्किल का सामना करना पड़ता था. लेकिन अब पुलिस चौकी की जगह पर थाना बन जाएगा. जिससे लोगों को रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा. हालांकि टीला मोड़ पुलिस चौकी रिपोर्टिंग पुलिस चौकी है. लेकिन यहां थाना बनने से रिपोर्ट पर त्वरित कार्रवाई होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details