दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

लैंडक्राफ्ट सोसायटी में बच्चों के बीमार पड़ने के मामले में DM ने बनाई कमेटी

गाजियाबाद के जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि लैंडक्राफ्ट सोसायटी में बच्चों के बीमार पड़ने के संबंध में घटना की निष्पक्ष जांच के लिए समिति गठित की गई है, जोकि 15 दिन में अपनी रिपोर्ट सौंप देगी.

ghaziabad DM
ghaziabad DM

By

Published : Apr 7, 2022, 9:48 AM IST

Updated : Apr 7, 2022, 11:35 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : बुधवार सुबह गाजियाबाद में नेशनल हाईवे-9 के पास स्थित लैंडक्राफ्ट सोसायटी में करीब दो दर्जन बच्चे बीमार हो गए थे. ज्यादातर बच्चों में उल्टी दस्त की शिकायत सामने आई थी. बच्चों को दो प्राइवेट अस्पतालों में एडमिट कराया गया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की.


इस पूरे मामले को लेकर का गाजियाबाद जिला प्रशासन काफी गंभीर नजर आ रहा है. जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि लैंडक्राफ्ट सोसायटी में बच्चों के बीमार पड़ने के संबंध में घटना की निष्पक्ष जांच के लिए समिति गठित की गई है, जिसमें अपर जिलाधिकारी नगर बिपिन कुमार को अध्यक्ष, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील त्यागी एवं जीएम जलकल (नगर निगम) को सदस्य के रूप में नामित किए गए हैं.

जिलाधिकारी ने निर्देशित किया है कि गठित समिति प्रकरणों के कारणों की जांच कर अपनी रिपोर्ट 15 दिन के अन्दर उपलब्ध कराएगी.

Last Updated : Apr 7, 2022, 11:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details