दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण को सफल बनाने में जुटे DM, दिए खास निर्देश - Ghaziabad District Magistrate

राष्ट्रीय स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण को सफल बनाने के उद्देश्य से डीएम अजय शंकर पांडेय ने कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की. इस दौरान संबंधित अधिकारियों को कड़े दिशा निर्देश दिए गए.

कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक

By

Published : Oct 17, 2019, 11:10 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की स्वच्छता समिति और स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेंट कमेटी की बैठक हुई. बैठक में ग्राम पंचायत विकास योजना 2020 में किए जाने वाले क्रियाकलापों के लिए योजना तैयार करने के लिए निर्देशित किया गया है.

ग्राम पंचायत विकास योजना के अंतर्गत स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण में ओडीएफ प्लस की गतिविधियों को सम्मिलित किए जाने हेतु निर्देशित किया गया. दूसरी ओर मिशन अंत्योदय के अंतर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत का सर्वे करते हुए लाभार्थी पर योजना को सम्मिलित करने के निर्देश दिए गए.

संबंधित अधिकारियों को निर्देश

जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायतों में अन्य विभागों द्वारा चलाई जा रही समस्त योजनाओं को लेकर संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए. स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत सॉलिड-लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट और माहवारी स्वच्छता प्रबंधन पर मुख्य रूप से कार्य किए जाने के निर्देश दिए.

मिड-डे मील के लिए निर्देश

ग्राम पंचायतों में संचालित प्राइमरी, अपर प्राइमरी स्कूल के छात्र-छात्राओं को उपलब्ध कराये जा रहे मिड-डे मील से संबंधित निर्देश दिए गये हैं. बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल, जिला पंचायत राज अधिकारी अनिल कुमार त्रिपाठी, परियोजना निदेशक पीएन दीक्षित, जिला विकास अधिकारी भालचंद्र त्रिपाठी और अन्य विभागों के विभाग अध्यक्ष शामिल हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details