दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

लॉकडाउन 3.0 : गाजियाबाद में कुछ कार्यों की मिलेगी छूट

लॉकडाउन के तीसरे चरण के लिए गाजियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने तमाम अधिकारियों के साथ बैठक कर एक्शन प्लान तैयार किया है. एक्शन प्लान के तहत गाजियाबाद में कुछ कार्यों पर छूट दी जाएगी.

Ghaziabad district administration granted exemption in some works in lockdown 3.0
गाजियाबाद में कुछ कार्यों की मिलेगी छूट

By

Published : May 4, 2020, 11:54 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:कोरोना महामारी की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन लगा हुआ है, जिसका तीसरा चरण शुरू हो गया है. तीसरे चरण में आम जनता को सरकार की तरफ से कुछ सहूलतें दी गई है. लॉकडाउन के तीसरे चरण के लिए गाजियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने तमाम अधिकारियों के साथ बैठक कर एक्शन प्लान तैयार किया है. एक्शन प्लान के तहत गाजियाबाद में कुछ कार्यों पर छूट दी जाएगी.

गाजियाबाद में कुछ कार्यों की मिलेगी छूट

छूट दिए जाने वाले कार्य -

  • शहरी क्षेत्र में निर्माण संबंधी गतिविधियां केवल ऐसे स्थलों पर ही चालू की जाएंगी जहां पर निर्माण स्थल परिसर में ही श्रमिकों के रहने के लिए अस्थाई व्यवस्था हो. निर्माण स्थल से बाहर से आने-जाने की अनुमति नहीं होगी. इसके अतिरिक्त सभी प्रकार के निर्माण कार्य बंद रहेंगे.
  • शहरी क्षेत्र में सभी बड़े मार्केट पहले की तरह बंद रहेंगे लेकिन यदि किसी बड़े मार्केट में आवश्यक वस्तुएं की दुकानें हैं तो केवल उन्हें ही खोलने की अनुमति होगी.
  • शहरी क्षेत्र के रिहायशी इलाकों और कॉलोनियों एवं आवासीय परिसर के अंदर स्थित एकल दुकानें खुलेगी परंतु उनमें सोशल डिस्टेंसिंग हेतु 2 गज की दूरी बनाए रखना जरूरी होगा.
  • शहरी क्षेत्र और नगर निगम सीमा के अंदर मुख्य रोड के दोनों तरफ स्थित मार्केट एवं मार्केट कॉन्प्लेक्स से केवल आवश्यक वस्तुओं की दुकानें ही खुल सकेंगे इसके अतिरिक्त सभी प्रकार की दुकानें बंद रहेंगी.
  • शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में आबकारी विभाग की मात्र एकल दुकानें सुबह 10:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक खुलेंगे और वहां सोशल डिस्टेंसिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी.
  • शहरी क्षेत्र में मौजूद तमाम निजी कार्यालय अगले आदेशों तक पहले की तरह बंद रहेंगे.

हालांकि गाजियाबाद के तमाम हॉटस्पॉट क्षेत्रों में किसी भी प्रकार की छूट नहीं दी जाएगी. वहां पहले की तरह ही लॉकडाउन सख्ती से लागू रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details