दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: मात्र आठ रुपए के विवाद में ग्राहक ने दुकानदार पर फेंका खौलता तेल - गाजियाबाद क्राइम न्यूज

मात्र आठ रुपए के विवाद में एक व्यक्ति ने दुकानदार पर खौलता हुआ तेल उड़ेल दिया. जिससे वह बुरी तरह से झुलस गया. बताया जाता है कि कचौड़ी दुकानदार और ग्राहक के बीच 8 रुपए को लेकर तनातनी हो गई थी.

घायल
घायल

By

Published : Jul 28, 2022, 2:03 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबादः गाजियाबाद के मसूरी में राशिद नाम का व्यक्ति कचौड़ी की दुकान चलाता है. यहां एक ग्राहक पहुंचा. कचौड़ी खाने के बाद रुपए देने में विवाद शुरू हाे गया. ग्राहक काे आठ रुपये देने थे. उसने कहा कि पेटीएम कर दिया है. मगर दुकानदार राशिद को पेटीएम पर कैश रिसीव नहीं हुआ था.

इसके बाद उसने ग्राहक से दोबारा रुपए भेजने के लिए कहा. इसी बात पर तनातनी हो गई. आरोप है कि ग्राहक ने इस दौरान अपने साथ आए बच्चे को थोड़ा दूर किया और वहां रखी हुई गर्म तेल की कढ़ाई दुकानदार पर उड़ेल दी. दुकानदार के हाथ और पैर झुलस गये हैं. उसे अस्पताल में एडमिट कराया गया है.

इसे भी पढ़ेंःगाजियाबादः महिला ने live in partner पर लगाया धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने का आराेप

मामले में पुलिस का कहना है कि थाना मसूरी में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपी की तलाश की जा रही है. जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा. आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details