नई दिल्ली/गाजियाबाद: कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. लेकिन गाजियाबाद जिले से एक राहत की खबर भी आई है. एक तरफ जहां कोरोना के 3 नए केस पाए गए हैं, तो वहीं 20 मरीज स्वस्थ हो गए हैं. गाजियाबाद जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 172 हो चुकी है. हालांकि एक्टिव मरीजों की बात करें, तो ये संख्या 64 रह गई है.
गाजियाबाद: कोरोना के 20 मरीज डिस्चार्ज होने से मिली राहत - ghaziabad corona patients recovers
गाजियाबाद जिले में कोरोना संक्रमण के 20 मरीज ठीक हो गए हैं. जिसके बाद जिले में मरीजों की संख्या 172 हो चुकी है. हालांकि एक्टिव मरीजों की संख्या सिर्फ 64 रह गई है.
गाजियाबाद में कोरोना अपडेट
कई दिनों बाद आई रात की खबर
गुरुवार की रात को प्रशासन की सांसे बढ़ गई थी, क्योंकि 24 नए मामले सामने आए थे. लेकिन शुक्रवार की शाम कई दिनों बाद राहत की खबर आई. क्योंकि 20 लोगों के ठीक होने से प्रशासन ने राहत की सांस ली है. प्रशासन यही उम्मीद कर रहा है, कि जल्द से जल्द संक्रमित मरीजों की संख्या शून्य पर आए. जिससे गाजियाबाद को कोरोना मुक्त घोषित किया जा सके. प्रशासन का यही कहना है कि ज्यादातर संक्रमित मरीज तेजी से ठीक हो रहे हैं.
Last Updated : May 16, 2020, 8:44 AM IST