नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के सिहानी गेट थाना क्षेत्र के राजनगर एक्सटेंशन से कारोबारी विक्रम त्यागी पिछले 13 दिनों से लापता है. लेकिन उनका अब तक कोई सुराग नहीं मिला है. विक्रम की गाड़ी 10 दिन पहले मुजफ्फरनगर में लावारिस हालत में खड़ी हुई मिली थी. पुलिस ने दावा किया था कि जल्द विक्रम को तलाश लिया जाएगा. जानकारी के मुताबिक पुलिस अब तक 100 से ज्यादा सीसीटीवी खंगाल चुकी है. दिल्ली से लेकर मुजफ्फरनगर तक, कई संदिग्धों से पुलिस ने पूछताछ भी की है, लेकिन अब तक विक्रम के बारे में कुछ पता नहीं चला पाया.
कंस्ट्रक्शन कारोबारी का नहीं मिला कोई सुराग कहां गए विक्रम
परिवार का कहना है कि विक्रम की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. वह काफी शालीन व्यक्ति हैं और कंस्ट्रक्शन के कारोबार से जुड़े हुए हैं. विक्रम को गायब हुए 13 दिनों से ज्यादा हो गए लेकिन अभी तक किसी भी तरह के फिरौती का फोन कॉल भी नहीं आया है. सीसीटीवी में भी पुलिस को कोई खास सुराग हासिल नहीं हो पाया है. ऐसे में सवाल यह है कि विक्रम को गाजियाबाद से अगवा करके मुजफ्फरनगर ले जाया गया होगा, तो वहां से उन्हें आगे कहां ले जाया गया. उनकी गाड़ी को मुजफ्फरनगर में छोड़ने का मकसद क्या रहा होगा. इन सभी सवालों के जवाब अभी तक पुलिस भी नहीं तलाश पाई है.
इलाके के लोग दहशत में
गाजियाबाद में लगातार हो रही अपराधिक वारदातों से लोग डरे हुए हैं. राज नगर एक्सटेंशन के लोगों का तो ये कहना है कि पॉश कॉलोनी में रहने वाले कारोबारी के संदिग्ध हालातों में गायब होने के बाद इलाके के लोगों में काफी दहशत है. लगातार विक्रम को तलाशने की मांग की जा रही है. विक्रम का परिवार स्थानीय स्तर के अधिकारियों से लेकर उच्च स्तर के अधिकारियों तक का दरवाजा खटखटा चुका है. लेकिन कोई सही जवाब नहीं मिल पाया है.