दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने DM ने खोजा नायाब तरीका, 'ब्लैक बॉक्स' की हुई शुरुआत

गाजियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने अपने कार्यालय में एक ऐसी शिकायत पेटिका बनवाई है जिसका नाम 'ब्लैक बॉक्स' रखा गया है. इसके जरिए किसी भी प्रकार के रिश्वत के लेन-देन की शिकायत दर्ज हो सकती है.

gaziabad DM initiated black box to curb corruption
भ्रष्टाचार के खिलाफ जिलाधिकारी ने लगाया ब्लैक बॉक्स

By

Published : Dec 31, 2019, 7:29 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: जनपद गाजियाबाद में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने एक अनोखी पहल की शुरुआत की है. जिलाधिकारी ने अपने कार्यालय में एक शिकायत पेटीका लगवाई है जिसको 'ब्लैक बॉक्स' नाम दिया गया है.

भ्रष्टाचार के खिलाफ जिलाधिकारी ने लगाया ब्लैक बॉक्स

रिश्वत की शिकायत के लिए लगाया गया क बॉक्स
ब्लैक बॉक्स को कार्यालय में लेनदेन और रिश्वत की शिकायत को प्राप्त करने के लिए लगाया गया है. किसी भी प्रकार के रिश्वत के लेन-देन की शिकायत को शिकायतकर्ता पूरे विवरण के साथ ब्लैक बॉक्स में डाल सकता है. जिलाधिकारी स्वयं इस ब्लैक बॉक्स को खोलेंगे और ऐसे अधिकारी और कर्मचारियों को शिकायतकर्ता के सहयोग से कर्मचारियों और अधिकारियों के भ्रष्टाचार में लिप्त पाए जाने पर सख्त कार्यवाही करेंगे.

सभी कर्यालयों में होगा ब्लैक बॉक्स
जिलाधिकारी ने जनपद के सभी कार्यालय अध्यक्षों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने कार्यालय में ये ब्लैक बॉक्स उचित स्थान पर लगवाएं.

क्या लिखा है ब्लैक बॉक्स पर-
जिलाधिकारी कार्यालय में लगे ब्लैक बॉक्स पर लिखा है, 'यदि किसी कर्मचारी व अधिकारी द्वारा उत्कोच की मांग की जाती है, तो आप जिलाधिकारी कार्यालय में लगे ब्लैक बॉक्स में शिकायत डाल सकते हैं. आपकी शिकायत पर संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारियों को ट्रेप करने की व्यवस्था की जाएगी.'

आपको बता दें कि बीते दिनों जिलाधिकारी कार्यालय में एक कर्मचारी को रिश्वत लेते हुए ट्रेप किया जा चुका है. तो इसको देखते हुए ये पहल कारगार सिद्ध हो सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details