दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: जवान को नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई, सोलन हादसे में गंवाई जान

हिमाचल के सोलन जिले में बीते रविवार को एक ढाबा और गेस्ट हाउस की इमारत गिरने के बाद मलबे में दबने की वजह से कई सेना के जवान दुनिया को अलविदा कह गए. जिनमें से एक गाजियाबाद के गांव अतरौली के रहने वाले योगेश तोमर थे.

जवान को दी गई अंतिम विदाई etv bharat

By

Published : Jul 17, 2019, 3:05 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:दिल्ली से सटे गाजियाबाद में नम आंखों से सेना के जवान योगेश तोमर को अंतिम विदाई दी गई. हिमाचल प्रदेश में हुए हादसे में जवान इस दुनिया को अलविदा कह गया.
गाजियाबाद के कई गांव के लोग जवान को अंतिम विदाई देने के लिए उमड़े. इस दौरान सेना और प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहे.

जवान को दी गई अंतिम विदाई

हिमाचल हादसे में गंवाई जान
हिमाचल के सोलन जिले में बीते रविवार को एक ढाबा और गेस्ट हाउस की इमारत गिरने के बाद मलबे में दबने की वजह से कई सेना के जवान दुनिया को अलविदा कह गए. जिनमें से एक गाजियाबाद के गांव अतरौली के रहने वाले योगेश तोमर थे.
मंगलवार को योगेश का पार्थिव शरीर उसके पैतृक गांव पहुंचा तो भीड़ उमड़ पड़ी. जवान को नम आंखों से आखिरी विदाई दी गई.

मृतक जवान का फाइल फोटो

दिल्ली हुआ था ट्रांसफर
हाल में ही योगेश तोमर का दिल्ली ट्रांसफर हो गया था और वो 10 दिन का अवकाश लेकर मंगलवार को अपने घर आने वाले थे, लेकिन वो इस हादसे के शिकार हो गए. पूरे राजकीय सम्मान के साथ जवान को अंतिम विदाई दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details