नई दिल्ली/गाजियाबादः राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के प्राइवेट स्कूल पर लॉकडाउन के दौरान किताबें बेचने का आरोप लगा है. यही नहीं, आरोप है कि प्रिंट रेट से ज्यादा रेट पर स्टूडेंट्स के अभिभावकों को किताबें खरीदने पर मजबूर किया गया.
पेरेंट्स ने इस बात की शिकायत जिला विद्यालय निरीक्षक से की, जिसके बाद स्कूल को नोटिस जारी किया गया है. नोटिस में कहा गया है कि स्कूल के जवाब से अगर जिला विद्यालय निरीक्षक संतुष्ट होते हैं, तो ठीक है. अगर स्कूल उचित जवाब नहीं दे पाता, तो कार्रवाई की जाएगी.
गाजियाबाद में स्कूल को नोटिस जारी विजयनगर का है मामला
मामला गाजियाबाद के विजयनगर स्थित चिल्ड्रन एकेडमी स्कूल से जुड़ा हुआ है. पैरंट्स ने आरोप लगाया है कि उन्हें एसएमएस भेजकर स्कूल की तरफ से कहा गया था कि जल्द से जल्द किताबें खरीद लें. इसके अलावा कुछ दुकानें भी बताई गई थी, कि अगर स्कूल से ना खरीदें, तो उन चुनिंदा दुकानों से ही किताबें खरीदी जाएं.
फीस मांगने का भी आरोप
कुछ पेरेंट्स ने यह भी आरोप लगाया है कि उन्हें फीस के लिए भी बाध्य किया जा रहा है. जबकि लॉकडाउन में कोई भी स्कूल इस तरह से बाध्य नहीं कर सकता है. पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
उसके बाद ही कोई नतीजा सामने आ सकता है. देखना यह होगा कि स्कूल कब तक नोटिस का जवाब देता है. क्योंकि फिलहाल स्कूल की तरफ से इन आरोपों का कोई जवाब नहीं आया है.