दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: खुल गई पहली कोविड-19 प्राइवेट लैब, नहीं जाना होगा जिले से बाहर

इससे पहले कोविड-19 के सैंपल को दिल्ली और नोएडा भेजा जा रहा था. जिसके लिए लोगों को इंतजार करना पड़ता था, लेकिन अब जिले में प्राइवेट लैब हो जाने के बाद लोगों को टेस्ट रिपोर्ट का लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा.

covid-19
कोविड-19 प्राइवेट लैब

By

Published : May 21, 2020, 11:01 AM IST

Updated : May 21, 2020, 11:28 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:दिल्ली से सटे गाजियाबाद के लोगों को अब कोविड-19 के टेस्ट के लिए बाहर नहीं जाना होगा. गाजियाबाद में कौशांबी स्थित यशोदा अस्पताल में पहली प्राइवेट कोविड-19 लैब स्थापित कर दी गई है. अब जिले में ही कोविड-19 के टेस्ट किए जा सकेंगे. टेस्टिंग और सैंपल कलेक्शन के लिए सभी दिशा-निर्देशों का पालन यहां किया जा रहा है. यशोदा अस्पताल के सीईओ सुनील डागर ने, इस विषय में जानकारी दी.

गाजियाबाद: खुल गई पहली कोविड-19 प्राइवेट लैब



इंतजार नहीं करना होगा

पहले ही साफ कर दिया गया था कि जिले में प्राइवेट लैब खोलने की तैयारी की जा रही है. जिसमें यशोदा अस्पताल में यह लैब खोल दी गई है. कौशांबी के यशोदा अस्पताल के सीईओ सुनील नागर का कहना है कि सीएमओ और तमाम अधिकारियों के दिशा-निर्देश के अनुसार लैब में सभी नियम लागू किए गए हैं.

वहीं इससे पहले कोविड-19 के सैंपल को दिल्ली और नोएडा भेजा जा रहा था. जिसके लिए लोगों को इंतजार करना पड़ता था, लेकिन अब जिले में प्राइवेट लैब हो जाने के बाद लोगों को टेस्ट रिपोर्ट का लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा.



सैंपलिंग सेंटर पर दबाव होगा कम

संजय नगर के सरकारी अस्पताल में सेंपलिंग सेंटर के अलावा जहां-जहां सैंपल कलेक्ट किए जा रहे हैं, उन सेंटर पर भी दबाव कम होगा. प्राइवेट लैब के ओपन होने से लोगों की सहूलियत भी बढ़ेगी. कई बार देखा जाता है कि इंदिरापुरम, वैशाली आदि इलाकों के लोग सरकारी अस्पताल दूर होने की वजह से भी वहां जाने से कतराते हैं. ऐसे में कौशांबी में ही प्राइवेट लैब खुलने से उनके लिए बड़ी राहत होगी.

Last Updated : May 21, 2020, 11:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details