दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

साहिबाबाद में एक फैक्ट्री के बाहर लगी आग, दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर

गाजियाबाद में आग लगने की कई घटनाएं सामने आई हैं. जिससे दमकल विभाग की चिंता बढ़ गई है. दमकल विभाग लॉकडाउन के दौरान लगातार सैनिटाइजेशन का भी काम कर रहा है. जिससे दमकल विभाग की जिम्मेदारी दोगुनी हो गई है.

Fire outside a factory in Sahibabad
साहिबाबाद में एक फैक्ट्री के बाहर लगी आग

By

Published : May 18, 2020, 2:30 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गाजियाबाद में लॉकडाउन के दौरान आग लगने की घटनाओं में लगातार इजाफा होता जा रहा है. ताजा मामला साहिबाबाद के साइट-2 इलाके से सामने आया है. जहां पर एक टेक्सटाइल के बाहर रखे कपड़े के ढेर में आग लग गई. धीरे-धीरे आग भयानक हो गई. दमकल की 6 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.

साहिबाबाद में एक फैक्ट्री के बाहर लगी आग
आग लगने के कारणों की जांच

आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है. अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि आग कैसे लगी. लेकिन पास में एक केमिकल की केन भी रखी हुई थी. जिसमें आग लगने की वजह से माहौल गंभीर हो गया. दमकल की मौके पर जो गाड़ियों पर मौजूद दमकल कर्मियों की सूझबूझ से आग को फैलने से रोका गया. क्योंकि आसपास कई फैक्ट्रियां हैं, अगर आग फैल जाती तो बड़ा नुकसान हो सकता था. राहत इस बात की रही कि घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है मगर लाखों के नुकसान की बात कही जा रही है.



इस हफ्ते हुई कई आग की घटनाएं

इस हफ्ते की बात करें तो गाजियाबाद में आग लगने की कई घटनाएं सामने आई हैं. जिससे दमकल विभाग की चिंता बढ़ गई है. दमकल विभाग लॉकडाउन के दौरान लगातार सैनिटाइजेशन का भी काम कर रहा है. जिससे दमकल विभाग की जिम्मेदारी दोगुनी हो गई है फिर भी लगातार होती घटनाओं पर काबू पाने के लिए दमकल पूरी तत्परता से कार्य कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details