नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गाजियाबाद में लॉकडाउन के दौरान आग लगने की घटनाओं में लगातार इजाफा होता जा रहा है. ताजा मामला साहिबाबाद के साइट-2 इलाके से सामने आया है. जहां पर एक टेक्सटाइल के बाहर रखे कपड़े के ढेर में आग लग गई. धीरे-धीरे आग भयानक हो गई. दमकल की 6 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.
आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है. अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि आग कैसे लगी. लेकिन पास में एक केमिकल की केन भी रखी हुई थी. जिसमें आग लगने की वजह से माहौल गंभीर हो गया. दमकल की मौके पर जो गाड़ियों पर मौजूद दमकल कर्मियों की सूझबूझ से आग को फैलने से रोका गया. क्योंकि आसपास कई फैक्ट्रियां हैं, अगर आग फैल जाती तो बड़ा नुकसान हो सकता था. राहत इस बात की रही कि घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है मगर लाखों के नुकसान की बात कही जा रही है.