दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: नगर निगम मुख्यालय में लगी आग, शार्ट सर्किट रही वजह - गाजियाबाद

गाजियाबाद के नगर निगम कार्यालय में शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई. दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.

नगर निगम मुख्यालय में लगी आग

By

Published : Oct 15, 2019, 11:46 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के नगर निगम के कार्यालय में शार्ट सर्किट से होने की वजह से आग लग गई.

नगर निगम मुख्यालय में लगी आग

शार्ट सर्किट की वजह से लगी थी आग
सोमवार रात को निगम की बिल्डिग में आग लग गई. सूचना पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया. आग इतनी तेज थी कि कुछ ही देर में दूसरे तल पर एनसीआर प्लानिंग सेल का दफ्तर काफी हद तक जल गया था.
उसके सामने वाले कक्ष में भी नुकसान हुआ था जहां फ्रिज और इनवर्टर भी एक साथ रखे हुए थे. बताया जा रहा है कि उसमें शार्ट सर्किट से ही आग लगी.

दमकल की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू
इसी तल पर निगम का स्वास्थ्य विभाग भी है जिसमें जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र जैसे अहम दस्तावेज रखे होते हैं. समय रहते आग का पता नहीं चलता और उसे नहीं बुझाया जाता तो बड़ा नुकसान हो सकता था.
आग की सूचना मिलते ही महापौर आशा शर्मा भी कुछ अन्य पार्षदों व कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंची. उनका कहना था कि आग पर समय रहते काबू पा लिया गया. कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है. जिस वक्त आग लगी वह दिल्ली एक कार्यक्रम में थी सूचना मिलते ही निगम मुख्यालय पहुंची.

ABOUT THE AUTHOR

...view details