दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गाजियाबाद: चलती कार में लगी आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान

गाजियाबाद जिले के नेशनल हाईवे 9 में चलती कार में आग लग गई. गनीमत ये रही कि गाड़ी में धुआं उड़ता देख लोगों ने ड्राइवर को पहले ही बता दिया, जिससे ड्राइवर ने किसी तरह से कूद कर अपनी जान बचा ली. वहीं गाड़ी देखते ही देखते आग के गोले में तब्दील हो गई. हालांकि मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पा लिया है.

fire-in-a-moving-car-in-nh-9-of-ghaziabad
चलती कार में लगी आग

By

Published : Dec 27, 2020, 9:10 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:जिले के विजय नगर थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे 9 के करीब चलती कार में आग लग गई. गनीमत ये रही कि ड्राइवर ने किसी तरह से कूद कर अपनी जान बचा ली. लेकिन देखते ही देखते गाड़ी आग के गोले में तब्दील हो गई. हालांकि मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पा लिया है.

चलती गाड़ी में लगी आग,
लोगों की सूझबूझ से बची ड्राइवर की जान
बताया जा रहा है कि गाड़ी नोएडा से गाजियाबाद जा रही थी. इस दौरान कुछ लोगों ने गाड़ी के अगले हिस्से में से धुआं उठते देखा और ड्राइवर को सूचित किया. जिससे ड्राइवर ने खुद को बचा लिया. अगर लोग वक्त रहते चलती गाड़ी के चालक को इन्फॉर्म नहीं करते तो बड़ा हादसा हो सकता था. गाड़ी में आग लगने के कारण की आशंका short-circuit मानी जा रही है.

घटना के बाद लगा जाम
गाड़ी में आग लगने के बाद मौके पर अफरा-तफरी मची रही और कुछ देर के लिए ट्रैफिक को दूसरे रोड से गुजारना पड़ा. इसके चलते जाम की स्थिति बन गई. हालांकि मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस ने स्थिति पर काबू किया, जिससे जाम खुल पाया.



किसान आंदोलन के चलते सड़क में ट्रैफिक कंजेशन

आपको बता दें कि वैसे तो इससे पहले भी इस तरह के हादसे नेशनल हाईवे के पास होते रहे हैं. लेकिन इन दिनों नेशनल हाइवे 9 पर चल रहे किसान आंदोलन के कारण ट्रैफिक कंजेशन ज्यादा है. ऐसे में चलती कार में आग लगना बड़ा हादसा साबित हो सकता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details